जैसलमेर

विद्यालयों में किया संवाद,बताया मतदान का महत्व

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले की 43 विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर विद्यार्थियों के साथ मतदान प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर संवाद किया गया।

जैसलमेरJan 16, 2019 / 07:46 pm

Deepak Vyas

विद्यालयों में किया संवाद,बताया मतदान का महत्व

जैसलमेर. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले की 43 विद्यालयों में संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर विद्यार्थियों के साथ मतदान प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर संवाद किया गया। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी कर उनके शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया कि वे मतदाता सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो गई है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अश्य ही जुड़वाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरकर बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनू में विद्यालयी बच्चों से संवाद करते हुए स्वस्थ लोकतंत्र में मत का महत्व तथा प्रत्येक चुनाव में एक एक मत के महत्व की उपयोगिता के संदर्भ में स्कूली छात्रौ से संवाद किया कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनने से पूर्व मतदाता सूची में नाम दर्ज किए जाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। विद्यालयी संवाद के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्रों से परिवार के सदस्यो तथा मतदाता सूची में दर्ज करवाए गए नामों की जानकारी के साथ ही मतदाता सूची को शुद्ध करवाने एवं नए नाम जोडे जाने की व्यवस्था के लिए बीएलओ से सम्पर्क किए जाने की जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम के दौरान सहायक नोडल स्वीप राजकुमार विश्नोई ने मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य दीनाराम ने संवाद कार्यक्रम के दौरान उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरा और बरमसर का भ्रमण कर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया की प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, वहीं युवा मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संदेश दिया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर विकास राजपुरोहित ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनपीर, चांधन, सोढाकोर, बडोडा गांव का भ्रमण कर इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद किया एवं मतदान प्रकिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोडने की सीख दी। इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया में छात्रों के साथ संवाद किया एवं मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया।

Home / Jaisalmer / विद्यालयों में किया संवाद,बताया मतदान का महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.