जैसलमेर

एक पखवाड़े पूर्व सीज की पत्थर फैक्ट्री फिर हुई शुरू !

पोकरण. स्टेट हाई-वे संख्या 40 पर स्वामीजी की ढाणी के पास बिना भू-रूपांतरण के अवैध रूप से चल रही पत्थर कटिंग फैक्ट्री सीज करने के बाद फिर शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि फैक्ट्री के मालिकों के बीच विवाद चल रहा है।

जैसलमेरAug 04, 2020 / 09:32 am

Deepak Vyas

एक पखवाड़े पूर्व सीज की पत्थर फैक्ट्री फिर हुई शुरू !

पोकरण. स्टेट हाई-वे संख्या 40 पर स्वामीजी की ढाणी के पास बिना भू-रूपांतरण के अवैध रूप से चल रही पत्थर कटिंग फैक्ट्री सीज करने के बाद फिर शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि फैक्ट्री के मालिकों के बीच विवाद चल रहा है। जब विवाद प्रशासन के पास पहुंचा, तो जानकारी मिली कि भू-रूपांरतण अन्य जगह करवाया गया है और पत्थर कटिंग फैक्ट्री दूसरी जगह संचालित हो रही है। जिस पर तहसीलदार हीरसिंह के निर्देश पर गत 16 जुलाई को भू-अभिलेख निरीक्षक की ओर से पत्थर कटिंग फैक्ट्री व कार्यालय को सीज कर दिया गया। फैक्ट्री के मालिक को नोटिस देकर भू-रूपांतरण व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद ही फैक्ट्री को पुन: शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। एक पखवाड़े बाद भी अभी तक यहां किया गया विद्युत कनेक्शन नहीं काटा गया है। जिसके कारण संचालक की ओर से फैक्ट्री पुन: शुरू कर दी गई है। दूसरे साझेदार की ओर से बताया गया कि वह कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करना चाहते है, लेकिन दूसरा साझेदार उनका सहयोग नहीं कर रहा है और इकाई को संचालित कर रहा है। जिससे प्रशासन के निर्देशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।

Home / Jaisalmer / एक पखवाड़े पूर्व सीज की पत्थर फैक्ट्री फिर हुई शुरू !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.