scriptबहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है… | Sister has tied love on brother's wrist... | Patrika News
जैसलमेर

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…

-सरहदी जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व-बहिनों ने भाइयों के राखी बांधकर की दीर्घायु होने की कामना

जैसलमेरAug 11, 2022 / 08:14 pm

Deepak Vyas

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…

जैसलमेर. भाई-बहिन के पवित्र प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वर्णनगरी में विशेषकर गोपा चौक, दुर्ग, गड़ीसर रोड, आसनी रोड, सदर बाजार, गांधी चौक, कचहरी रोड आदि मुख्य बाजारों में सजी धजी महिलाओं व युवतियों के समूहों की चहल-पहल बनी रही। बहिनों ने भाइयों के ललाट पर अक्षत तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखियां बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन स्वर्णनगरी में सुबह से ही खासी चहल-पहल देखने को मिली। मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ का नजारा दिखा। बहिनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना की। दिन में शहर में श्रावणी कर्म आयोजित किए गए। ब्राह्मïणों ने अपने यजमानों के रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। राखी बंधवाने के पश्चात भाइयों ने बहिनों को सामथ्र्यानुसार नगद राशि व उपहार भेंट किए। बाजारों में राखियों, मिठाइयों, ज्वैलर्स व गिफ्ट आर्टिकल्स की दुकानों में अच्छी ग्राहकी का दौर चला। बदलते समय का प्रभाव भी पर्व के दौरान देखने को मिला। पारम्परिक राखियों के साथ इस बार इलेक्ट्रोनिक, फैंसी, खुशबूदार व धातु से निर्मित राखियों का भी प्रचलन देखने को मिला। कई लोगों ने पूर्णिमा के दिन बेटी के परिवार के सदस्यों को घर में भोजन कराया तो कइयों ने घर की बजाय होटल या रेस्टोरेंट में स्नेहपूर्वक भोजन कराया।
हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षा बंधन का पर्व
पोकरण. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में भाई ***** के अटूट प्यार का पर्व रक्षा बंधन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि दिनभर भद्रा काल होने से उत्साह कुछ फीका रहा, लेकिन अलसुबह व रात के समय बहिनों ने अपने भाइयों के रक्षासूत्र बांधे। इस मौके पर बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर, तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाया तथा उनके लिए सुख समृद्धि व प्रगति के लिए मंगलकामनाएं की। भाईयों ने भी श्रद्धानुसार भेंट देकर हर संभव उनकी मदद व सहयोग का भरोसा दिलाया। विभिन्न मोहल्लों में बहिनें नए वस्त्रों में सजधज कर हाथ में पूजा की थाली सजाकर अपने पीहर की तरफ जाती दिखाई दी। जिससे कस्बे में चहल पहल रही। कई बाहर ब्याही बहिनों ने अपने पीहर आकर भाईयों के राखी बांधी, तो कई स्थानीय महिलाएं सुबह जल्दी अपने पीहर के लिए रवाना हुई। जिससे बसों में भीड़ देखने को मिली।

Home / Jaisalmer / बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो