जैसलमेर

गाइडलाइन में अनुमत नहीं होने के बावजूद खोली गई छह दुकानें सीज

गाइडलाइन में अनुमत नहीं होने के बावजूद खोली गई छह दुकानें सीज

जैसलमेरApr 20, 2021 / 12:26 pm

Deepak Vyas

गाइडलाइन में अनुमत नहीं होने के बावजूद खोली गई छह दुकानें सीज

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जिला टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को अनुशासन पखवाड़े के तहत जैसलमेर शहर का भ्रमण किया एवं गैर अनुमत व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो खुले पाये गये उनको बंद करवाया गया। जिला टास्क फोर्स की टीम कोविड.19 जिला प्रभारी अनुराग भार्गव के नेतृत्व में तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचाल, आयुक्त नगरपरिषद शशिकांत शर्मा ने शहर में बाजारों में घूमकर निरीक्षण किया एवं इसके अन्तर्गत संचालित पायी गयी गैर अनुमत गतिविधियों को बन्द कराया एवं लोगों को अनुशासन पखवाड़े के तहत लगाए गए प्रतिबंधों की पालना करने का आह्वान किया, वहीं प्रेरित किया कि वे बिना मास्क पहने हुए घर से बाहर नहीं निकलें, सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं बार.बार हेंड सेनेटाइज करते रहे।
अवहेलना पर जुर्माना राशि वसूल
भ्रमण के दौरान टीम ने गैर अनुमत एवं कोरोना गाईडलाइन की अवहेलना करने पर निरीक्षण के दौरान 6 दुकानों को सीज किया एवं उन्हें नोटिस जारी किए। उन्होंने शहर में कपड़े की दुकान खुली पाई जाने एवं वहां पर ग्राहक अधिक होने एवं सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर उसको भी सीज किया। भ्रमण के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले 16 व्यक्तियों से 2900 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की। इस टीम ने लोगों से आहवान किया कि वे अनुशासन पखवाड़े में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसकी पालना अवश्य ही करें। उन्होंने गैर अनुमत प्रतिष्ठान जो खुले पाये गए, उनके संचालकों को सख्त हिदायत दी की वे किसी भी सूरत में प्रतिष्ठान को नहीं खोलें।

Home / Jaisalmer / गाइडलाइन में अनुमत नहीं होने के बावजूद खोली गई छह दुकानें सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.