जैसलमेर

अब तक 10,915 आवासीय पट्टे जारी, खुले 9,449 नामांतकरण खोले

-आपसी सहमति से 669 खातेदारों की भूमि का बंटवारा-4,426 किसानों को मिला लाभ

जैसलमेरNov 16, 2021 / 04:59 pm

Deepak Vyas

अब तक 10,915 आवासीय पट्टे जारी, खुले 9,449 नामांतकरण खोले


जैसलमेर. प्रशासन गांवो के संग अभियान के शिविर के मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में लाभान्वित किए जाने का कार्य जारी है। विशेष रूप से आवासीय पट्टे जारी करने एवं राजस्व के मामलों के निस्तारण में ग्रामीणों को राहत मिल रही है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि 13 नवम्बर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभिय़ान के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 10, 915 आवासीय पट्टे जारी किए जाकर लोगों को आवास का असली मालिकाना हक प्रदान किया गया। इसके साथ ही 1 हजार 997 महानरेगा के तहत जॉबकार्ड जारी किए गए वहीं 78 हजार 75 जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया।
शौचालयों की मिली सौगात
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 1, 835 शौचालयों की स्वीकृति जारी कर लोगों को स्वच्छ शौच की सौगात दी गई। इसके साथ ही 81 केटल शेड, 183 पोषण वाटिका, 67 जलग्रहण के तहत टांकेए 161 अपना खेत अपना काम के महानरेगा के तहत कनवर्जेंस के कार्यों की स्वीकृति की गई। इसी प्रकार 2, 321 जन्म-मृत्यु एवं अन्य प्रमाण-पत्र जारी किए जाकर लोगों को शिविर के मौके पर राहत दी गई। इसके साथ ही 3 हजार 170 शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय के निर्माण के लिए चिह्निकरण किया गया।
सामलाती खातों के विभाजन से असली भमि का मिला लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा भी लोगों को राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर उन्हें बहुत बड़ी राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 9 हजार 449 नामांतकरण खोले जाकर लोगों को अपनी भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया। इसके साथ ही आपसी सहमति से 669 प्रकरणों में सामलाती खातों का विभाजन किया जाकर 4 हजार 426 खातेदारों को लाभान्वित किया गया एवं उन्हें अपनी अपनी भूमि का मालिकाना हक प्रदान कर बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही 324 गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए। वहीं 412 रास्ते के मामलों का प्रकरण निस्तारित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.