राजतिलक पर झिलमिल दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा सोनार दुर्ग
-आयोजन को लेकर तैयारियां जारी

जैसलमेर. पूर्व महारावल ब्रजराजसिंह के ज्येष्ठ पुत्र चैतन्यराजसिंह के राजतिलक को लेकर तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी है। आगामी 15 जनवरी को इसका आयोजन होगा, जिसकी पूर्व संध्या पर सोनार दुर्ग झिलमिल दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा।
आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। दीपमाला को लेकर युवाओ ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान महिला शक्ति से दीपोत्सव के आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।
युद्ध स्तर पर चलाया गया सफाई अभियान
आयोजन को लेकर समूचे दुर्ग में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद की जेट मशीन से प्राचीन धरोहरों को पानी से साफ किया गया। इस दौरान दुर्ग के दशहरा चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर के समीप विभिन जगहों पर फैले कचरे व मलबे को हटाया गया।
सफाईकर्मियों व दुर्गवासियों के सहयोग से सफाई व्यवस्था को सुचारु कर दिया गया, वहीं दशहरा चोक में केसरिया व लाल कलर की पताकाएं लगाई गई। इस दौरान दशहरा चौक में पेच वर्क का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया। दुर्ग के सभी द्वार पर आकर्षक सजावट के लिए रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज