scriptJAISALMER NEWS- रात में सेना के टेंक का कहर, सुबह खेत में नजर आया बर्बादी का मंजर | Strike of army tank at night, sight of waste in the field in morning | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- रात में सेना के टेंक का कहर, सुबह खेत में नजर आया बर्बादी का मंजर

-रात्रि के समय खेत में सेना के टैंक ने तोड़ दिए टांके व हेण्डपंप

जैसलमेरMar 11, 2018 / 12:10 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण. क्षेत्र के सनावड़ा गांव में गुरुवार की रात्रि में सेना के टैंकों से एक खेत में दो निजी टांके व एक हेण्डपंप को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में खेत मालिक की ओर से एडम कमाण्डेंट रेंज पोकरण व थानाधिकारी सांकड़ा को भी रिपोर्ट पेश की गई है। खेत मालिक सनावड़ा निवासी गफूर खां पुत्र पठान खां ने एडम कमाण्डेंट व थानाधिकारी को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका खेत सनावड़ा गांव से 10 किमी दूर खसरा संख्या 105 में स्थित है। गुरुवार रात्रि में सेना के टैंक खेत में घुसे। टैंकों के यहां से गुजरने के कारण खेत की तारबंदी, चारों तरफ लगाए गए छीनों के टुकड़े टूट गए। टैंक खेत में घुसे, तो यहां निर्मित उसके दो टांके व एक ग्राम पंचायत का हेण्डपंप टैंक की चपेट में आने से टूट गए। रिपोर्ट के आधार पर सनावड़ा ग्रामसेवक गुलाबसिंह ने शुक्रवार को मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि गफूरखां के खेत में सेना के टैंक चलने से दो टांके व एक हेण्डपंप टूट गया है। काश्तकार की ओर से ग्राम पंचायत, एडम कमाण्डेंट व पुलिस को सूचित किया गया है। उनकी ओर से भी ग्राम पंचायत के हेण्डपंप क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी सरपंच को दी गई है। आवश्यकता पडऩे पर शनिवार को पुलिस में रिपोर्ट दी जाएगी।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- रात में सेना के टेंक का कहर, सुबह खेत में नजर आया बर्बादी का मंजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो