जैसलमेर

Video: कोरोना से जंग जितने के लिए घर-घर जाकर कर रहे सर्वे

फलसूंड. गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया हुआ है। समूचे क्षेत्र में इन दिनों सर्वे किया जा रहा है। टीमें गठित कर हर मोहल्लों में वार्ड वाइज भिजवाई जा रही है।

जैसलमेरJul 11, 2020 / 11:17 pm

Deepak Vyas

Video: कोरोना से जंग जितने के लिए घर-घर जाकर कर रहे सर्वे

जैसलमेर/फलसूंड. गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया हुआ है। समूचे क्षेत्र में इन दिनों सर्वे किया जा रहा है। टीमें गठित कर हर मोहल्लों में वार्ड वाइज भिजवाई जा रही है। सर्वे टीम की ओर से घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुखाम आदि के लक्षणों के मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा घर में मौजूद सदस्यों की भी जानकारी ली जा रही है। टीम में चिकित्सा विभाग टीम से एनएम सुनीता कुमारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तुलसीदेवी भी शामिल है। डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने से कोई भी लापरवाही इसी प्रकार से नहीं बरतनी हैं, इसीलिए सर्वे टीम में बनाई है। वार्ड में जाकर उनसे जानकारी लेंगे कोई बाहर से आया हुआ हो या किसी को खांसी जुखाम बुखार हो तो उसकी सूचना तुरंत सर्वे टीम के अधिकारियों या अपने नजदीकी हॉस्पिटल में देने को अवगत कराया गया है।

165 मरीजों के लिए सैम्पल
झिनझिनयाली. कस्बे में गत दिनों पशु चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की जांच कोरोना पॉजिटिव आने से एक बार क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने ने भी सुध लेते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला मुख्यालय पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि पॉजिटिव मरीज कुछ दिन ही पूर्व ही भरतपुर से आया था तथा ज्यादातर पशुचिकित्सालय स्थित क्वार्टर में ही निवासरत होने के कारण अधिकतर ग्रामीण लोगो के संपर्क में भी नही आया। बावजूद इसके चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन ने सुध लेते हुए झिनझिनयाली कस्बे में शनिवार को रेंडम सेम्पल लिए गए। चिकित्साधिकारी डॉ सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि इस दौरान कुल 165 सैम्पल लिए गए है, जिनको जांच के लिए भिजवाया गया है। कस्बे में स्थित दुकानों को सुबह 9 बजे खोलकर शाम 6बजे बंद करने के आदेश जारी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण भी पूर्णरूप से एहतियात बरत रहे है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.