जैसलमेर

संदिग्ध से दिल्ली में चल रही पूछताछ

संदिग्ध से दिल्ली में चल रही पूछताछ

जैसलमेरJul 16, 2021 / 09:24 pm

Deepak Vyas

संदिग्ध से दिल्ली में चल रही पूछताछ

पोकरण. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से दो दिन पूर्व दस्तयाब किए गए व्यक्ति से दिल्ली में पूछताछ की जा रही है। जिससे कई राज उगलने की संभावना है। गौरतलब है कि मूल रूप से बीकानेर व हाल पोकरण निवासी हबीबखां को सामरिक सूचनाएं दुश्मन देश को भेजने के आरोप में दो दिन पूर्व दिल्ली व पोकरण एमआई की टीम की ओर से बीकानेर मार्ग पर फलोदी से कुछ दूरी पर दस्तयाब कर उसे दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हैै कि हबीबखां पोकरण में मिलीट्री स्टेशन में ठेकेदारी का कार्य करता है। साथ ही सब्जी व अन्य रसद सामग्री सप्लाई का कार्य भी करता था। इसके अलावा वह पोकरण में इंदिरा रसोई का संचालन करता है।
स्लीपर सैल के रूप में कार्य करने है आरोप
सूत्रों के अनुसार हबीबखां पर स्लीपर सैल के रूप में कार्य करने का आरोप है। आरोप है कि हबीबखां पोकरण क्षेत्र में सेना से जुड़ी सामरिक सूचनाओं को आईएसआई एजेंट को भेजता था। स्लीपर सैल के रूप में वह लम्बे समय से कार्य कर रहा था। जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियों की उस पर नजर गड़ी हुई थी। अब दिल्ली में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई और राज उगलने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.