जैसलमेर

…और उनकी रुलाई फूट गई, घबराहट में घिरे नजर आए चेहरे

-बाहरियों को प्रशासन ने गांवों में भेजा

जैसलमेरMar 30, 2020 / 07:03 pm

Deepak Vyas

…और उनकी रुलाई फूट गई, घबराहट में घिरे नजर आए चेहरे

जैसलमेर. कोरोना संकट के समय अपने घर जाने की जिद किए बैठे बाहरी राज्यों और जिलों के लोगों को प्रशासन ने सोमवार को जैसलमेर के नहरी क्षेत्र और अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए बसों व अन्य साधनों में बैठा कर रवाना करवाया। इस दौरान कई दिहाड़ी मजदूरों खासकर महिलाओं व बच्चे-बच्चियों की रुलाई फूट गई। अपराह्न करीब ढाई बजे नीरज बस टर्मिनल पर प्रशासन ने निजी बस का इंतजाम किया हुआ था और उसमें मध्यप्रदेश से आए श्रमिकों को नहरी क्षेत्र पीटीएम चौराहा भेजे जाने के समय दो-तीन युवतियों व कुछ बच्चियों की आंखों से आंसू निकल आए। दरअसल वे और अन्य लोग अपने घर जाने की जिद कर रहे थे। तब वहां मौजूद अतिरिक्त उपनिवेशन आयुक्त देवाराम सुथार तथा पुलिस कोतवाल किशनसिंह ने उन्हें समझाइश की और कहा कि अभी दो सप्ताह उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा जा सकता। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि खेतों में उन्हें मजदूरी भी मिल सकेगी और रहने-खाने का माकूल इंतजाम होगा। इससे पहले नीरज टर्मिनल से अन्य बसों व ठेकेदारों के चार पहिया वाहनों के जरिए प्रशासन व पुलिस ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों से जैसलमेर आकर एकत्रित हुए लोगों को जिले में भी अलग-अलग स्थानों के लिए भिजवाने का बंदोबस्त किया।
बस एक ही हसरत
‘घरÓ पहुंचने की हसरत पाले ये मजदूर तथा उनके परिवारजन रविवार की रात जैसलमेर में खुले आसमान तले रहे। अलबत्ता उनके भोजन की व्यवस्था नगरपरिषद की जन रसोई से की गई। जब प्रशासन की तरफ से उन्हें बताया गया कि वे अभी गृह राज्य अथवा जिले में नहीं जा सकते तो उनके चेहरों पर कोरोना का भारी अज्ञात भय साफ पढ़ा जा सकता था। मीडिया तथा सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर चल रही जानकारियों से पूरी तरह अनभिज्ञ इन श्रमिकों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही थी। कुछ जने कह रहे थे कि, अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनके घर वालों को पता भी नहीं चलेगा इसलिए वे अपने परिवारों के पास लौटना चाहते हैं। बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया जा सका कि वे जैसलमेर जिले में पूरी तरह से महफूज रहेंगे। और यह भी कि प्रशासन उनका पूरा ख्याल रखेगा।

Home / Jaisalmer / …और उनकी रुलाई फूट गई, घबराहट में घिरे नजर आए चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.