scriptJaisalmer- स्प्रे में फूटा विस्फोट, पोकरण में दावानल 300 फीट.. | The fire brakes reached half an hour late that too 300 feet away | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- स्प्रे में फूटा विस्फोट, पोकरण में दावानल 300 फीट..

-आग से जल गया लाखों रुपए का सामान

जैसलमेरOct 21, 2017 / 11:04 pm

jitendra changani

Jaislamer patrika

Jaisalmer patrika news

पोकरण. कस्बे के गणेश मंदिर के पास स्थित एक मणिहारी की दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के गणेश मंदिर के पास स्थानीय कुम्हारों का बास निवासी अफजल गौरी की मणिहारी की दुकान स्थित है। शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे दुकान के अंदर अचानक आग लग गई, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण किसी को आग की भनक नहीं लगी। सुबह करीब सात बजे धुंआ देखकर आस पड़ौस से लोग एकत्र हुए तथा दुकान मालिक गौरी को बुलाया।दुकान का शटर खोलते ही आग भभक गई तथा लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया तथा सामान धूं-धूं कर जलने लगा।
मच गई अफरा-तफरी
आग इतनी भयानक थी कि हर किसी के होश उड़ गए। हर कोई दुकान के पास जाने से भी कतरा रहा था। इस बीच यहां खड़े अफजल गौरी, सत्यनारायण शर्मा, बाबूलाल सोनी, अनिल, राजेन्द्र, सुनील, घनश्याम सोनी ने दुकान का एक बड़ा काउंटर बाहर निकाला तथा पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई पानी लाने तथा आग को बुझाने का प्रयास करता नजर आ रहा था।
स्प्रे के डिब्बे फूटने से आग ने भयानक रूप ले लिया तथा डिब्बे व कांच उछलकर बाहर आने लगे। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। आधे घंटे बाद पहुंची दमकल, वह भी 300 फीट दूर पोकरण नगरपालिका के पास छोटा दमकल वाहन नहीं है। तंग गलियों में बड़ा वाहन सूचना के आधे घंटे देरी से पहुंचा, वह भी घटनास्थल से 300 फीट दूर खड़ा हुआ। इसके बाद पाइप जोडकऱ आग पर पानी डाला गया तथा एक घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पुलिस उपनिरीक्षक पदमाराम, मुख्य आरक्षक कृष्णकुमार भी मय जाब्ता यहां पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। आग से दुकान की छत, दीवारें व उसमें रखा करीब आठ-दस लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।

Home / Jaisalmer / Jaisalmer- स्प्रे में फूटा विस्फोट, पोकरण में दावानल 300 फीट..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो