scriptJaisalmer- जनता ने केन्द्र से जोड़ दी शहर की कड़ी, फिर भी यहां सब कुछ है अधूरा | The people linked the center to the city link yet everything here is | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- जनता ने केन्द्र से जोड़ दी शहर की कड़ी, फिर भी यहां सब कुछ है अधूरा

विकास की कड़ी’ से जोड़ी उम्मीदें अधूरी- जैसलमेर नगरपरिषद बोर्ड के तीन वर्ष- रोजमर्रा के कार्यों को समय पर करवाने में भी विफल ‘शहरी सरकार’

जैसलमेरNov 27, 2017 / 08:24 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर . ‘शहर की सरकार’ यानी जैसलमेर नगरपरिषद कार्यकाल के तीन वर्ष सोमवार को पूरे हो रहे हैं। राज्य में भाजपा सरकार होने पर शहरी मतदाताओं ने भी ‘विकास की कड़ी’ जोड़ भाजपा का ही बोर्ड चुना। उम्मीद थी, राज्य व शहर में एक ही दल की सरकार होने से देश और दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करने वाली स्वर्णनगरी में नागरिक सुविधाओं की स्थितियां बेहतर होंगी, लेकिन अब तक के कार्यकाल में लोगों को निराशा ही हाथ लगी है।
गैरराजनीतिक सभापति कविता खत्री की अगुवाई वाले इस बोर्ड ने जैसलमेर की स्वच्छता व सुंदरता में नए प्रतिमान जोडऩा तो दूर नगरपरिषद के सामान्य कामकाज की रफ्तार को भी धीमा कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो