scriptडांगरी क्षेत्र के संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण | Training given to institution heads and teachers of Dangri area | Patrika News

डांगरी क्षेत्र के संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

locationजैसलमेरPublished: Oct 30, 2021 08:04:25 am

Submitted by:

Deepak Vyas

डांगरी क्षेत्र के संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

डांगरी क्षेत्र के संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

डांगरी क्षेत्र के संस्था प्रधानों व शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

जैसलमेर. ग्राम पंचायत डांगरी के सभी विद्यालयों के शिक्षकों तथा संस्था प्रधानों का पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। रिसोर्स पर्सन दीनाराम सुथार ने बताया कि कोविड.19 के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रही। पढ़ाई के इस अंतराल को धीरे-धीरे कम करने के लिए राज्य सरकार की राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से बैक टू स्कूल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिससे शिक्षण को प्रभावी, नवाचार आधारित, गतिविधि आधारित बनाने, पूर्व ज्ञान से जोडऩे के लिए आरएससीइआरटी की ओर से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित होनी है, जिसके लिए पूर्व तैयारी करवाने के संबंध में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्रधानाचार्य हुकमाराम गोयल ने सभी संभागीयो संबोधित करते हुए पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण को ग्रहण करके विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करने पूर्वाभ्यास करवाने की बात कही। प्रशिक्षण को रिसोर्स पर्सन बिंजराजसिंह तथा दीनाराम ने विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्मार्ट बोर्ड से वीडियो दिखाकर उसके बाद उनके अनुभव साझा कर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में संभागियों को सभी बिंदुओं पर जानकारी दी। प्रशिक्षण में वरिष्ठ अध्यापक बलवंतसिंह चौहान, जगदीश प्रसाद पालीवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो