जैसलमेर

दंत रोग का किया उपचार, दी जानकारियां

दंत रोग का किया उपचार, दी जानकारियां

जैसलमेरJan 20, 2022 / 07:41 pm

Deepak Vyas

दंत रोग का किया उपचार, दी जानकारियां

नाचना. गांव के राजकीय अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को दंत रोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सा वाहन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के 120 छात्र छात्राओं के दांतों से संबंधित जांच कर परामर्श दिया गया। आठ बच्चों को दांतों की स्क्रीनिंग व दो बच्चों की रूट कैनाल ट्रिटमेंट किया गया। 15 ग्रामीणों के दांतों की जांच कर दवाइयां दी गई। डॉ.पुखराज व डॉॅ.हरीश बारूपाल, डॉ.यश श्रीवास्तव, डॉ.विपुल ने शिविर में आए मरीजों के दांतों की जांच की।
नहीं मिलता लाभ
सरकार की ओर से वर्ष में एक या दो बार भ्रमणशील दंत चिकित्सा यूनिट के माध्यम से अस्पताल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें सरकारी राशि खर्च की जाती है। इस एक दिवसीय शिविर में सभी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाता है। प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीणों को शिविर की जानकारी नहीं हो पाती है और वे इसका लाभ नहीं उठा पाते है।
शिविर में 110 जनों का किया उपचार
पोकरण. मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत बुधवार को कजोई गांव में शिविर का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने बताया कि शिविर में डॉ.प्रकाश चौधरी, डॉ.बाबूलाल गर्ग, डॉ.तुलछाराम, डॉ.ओमप्रकाश, डॉ.कामिनी गुप्ता, एसएन नामा सहित चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की ओर से यहां आए 110 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया। साथ ही 48 प्रकार के खून आदि की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रातडिय़ा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Home / Jaisalmer / दंत रोग का किया उपचार, दी जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.