जैसलमेर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म: दो आरोपी गिरफ्तार, नाचना पुलिस की कार्रवाई 

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के संबंध में कार्रवाई करते हुए नाचना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी व नाचना वृत्ताधिकारी संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत नाचना ने आरोपी ईमामदीन पुत्र नूर आदम खां निवासी चक 02 एसएम भारेवाला और फिरदौस पुत्र बरकत खा निवासी भारेवाला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

जैसलमेरMay 04, 2024 / 08:30 pm

Deepak Vyas

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के संबंध में कार्रवाई करते हुए नाचना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी व नाचना वृत्ताधिकारी संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत नाचना ने आरोपी ईमामदीन पुत्र नूर आदम खां निवासी चक 02 एसएम भारेवाला और फिरदौस पुत्र बरकत खा निवासी भारेवाला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक मूलाराम, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, तनेरावसिंह सौभाग्यसिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, झाबरमल और हेड कांस्टेबल चालक माणकराम शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / नाबालिग के साथ दुष्कर्म: दो आरोपी गिरफ्तार, नाचना पुलिस की कार्रवाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.