scriptरेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल | Two cows killed, one injured after being hit by rail | Patrika News
जैसलमेर

रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल

लाठी. क्षेत्र में रेल पटरियों पर रेल की चपेट में आने से पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।

जैसलमेरFeb 13, 2021 / 07:17 pm

Deepak Vyas

रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल

रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल

लाठी. क्षेत्र में रेल पटरियों पर रेल की चपेट में आने से पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। शुक्रवार को सुबह लाठी गांव के पास कुछ गायें रेल पटरियां पार कर रही थी। इस दौरान यहां से गुजर रही रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर कामधेनु सेना लाठी के अध्यक्ष विक्रमकुमार, जगदीश भील, हुकमाराम भील, डूंगरराम, हरचंदराम, इलियासखां सहित लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने भादरिया गोशाला को सूचना दी और गोशाला के घनश्याम पालीवाल, जोगराजसिंह, हरिसिंह, जोगराजसिंह ने मौके पर आकर घायल गाय को गोशाला भिजवाया। उन्होंने मृत गायों को पटरियों से दूर करवाया।
एसयूवी की टक्कर से युवती घायल
लाठी. क्षेत्र के चांधन गांव के मुख्य बाजार में सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ्तार से निकल रही एसयूवी ने टक्कर मार दी। जिससे युवती घायल हो गई। चांधन निवासी सरिता (23) पुत्री उदाराम मेघवाल शुक्रवार को दोपहर बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जैसलमेर रैफर कर दिया। हादसे के बाद एसयूवी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर चांधन चौकी से खीमसिंह भाटी, श्रीराम मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर सदर पुलिस ने नाकाबंदी कर रेंवतसिंह की ढाणी के पास एसयूवी को जब्त किया।

Home / Jaisalmer / रेल की चपेट में आने से दो गायों की मौत, एक घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो