scriptदुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मिले मृत | two vultures of rare species found dead | Patrika News
जैसलमेर

दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मिले मृत

लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव के पास शुक्रवार को दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मृत अवस्था में मिले। वन्यजीवप्रेमियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

जैसलमेरFeb 05, 2022 / 08:52 am

Deepak Vyas

दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मिले मृत

दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मिले मृत

लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव के पास शुक्रवार को दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मृत अवस्था में मिले। वन्यजीवप्रेमियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। उनकी ओर से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि लाठी, भादरिया, धोलिया, खेतोलाई, ओढ़ाणिया, चांधन, सोढ़ाकोर सहित आसपास का क्षेत्र पशु व वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है। भादरिया में स्थित गोशाला में 25 से 30 हजार पशुधन है। इसके अलावा पशुपालकों के पास भी गाय, ऊंट, भेड़, बकरियां आदि मवेशी होने के कारण मृत पशुओं का जंगलों में जमावड़ा रहता है। ऐसे में इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिद्धों का भी डेरा है। लाठी, भादरिया, धोलिया के पास वन विभाग का आरक्षित क्षेत्र है। यहां कई प्रजातियों के पशु पक्षी विचरण करते है। इस क्षेत्र में आए दिन चिंकारा, हरिण, लोमड़ी, नीलगाय, खरगोश जैसे पशुओं, गोडावण, बाज, गिद्ध जैसे विभिन्न प्रजातियोंं के पक्षियों के शव मिलते रहते है। जिनकी मौत के कारणों का न तो खुलासा हो रहा है, न ही उनकी मौत को रोकने को लेकर कोई प्रयास किए जा रहे है। जिससे वन्यजीवप्रेमियों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को भी कुछ वन्यजीवप्रेमी भादरिया के पास घूम रहे थे। इस दौरान दुर्लभ प्रजाति के दो गिद्ध मृत अवस्था में मिले। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिद्धों का डेरा होने पर वन्यजीवप्रेमियों की ओर से इनकी सुरक्षा को लेकर पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की जा रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से गश्त बढ़ाने और पुख्ता प्रबंध करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो