scriptJaisalmer video- अतिवृष्टि से प्रभावित हुई पथमेड़ा गोशाला के लिए भेजी सहायता सामग्री | Video Jaisalmer- Assisted relief for the Patharda Gaushala affected by the excessive rain | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer video- अतिवृष्टि से प्रभावित हुई पथमेड़ा गोशाला के लिए भेजी सहायता सामग्री

धर्म संस्थान मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की ओर से सहायता सामग्री का एक ट्रक रवाना किया

जैसलमेरAug 08, 2017 / 10:14 pm

jitendra changani

जैसलमेर. जालौर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित हुई पथमेड़ा गोशाला के लिए धर्म संस्थान मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की ओर से सहायता सामग्री का एक ट्रक मंगलवार को रवाना किया गया। ट्रक को जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगरपरिषद की सभापति कविता खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रक में करीब जनसहयोग से जुटाई गई सामग्री में 102 टिन तेल, पशु आहार व गुड़, दाला, नमक के 237 बैग, 31 कम्बल कुल मिलाकर 10 हजार 190 किलोग्राम पशु खाद्य शामिल है। इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह, नखतसिंह भाटी, चंद्रप्रकाश व्यास, नवलकिशोर व्यास, धनराज सोनी, जेपी व्यास आदि मौजूद थे।
जैसलमेर. जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को िफलसूण्ड रामदेवरा पैदल मार्ग के कार्य को तीव्र गति से करवाकर शीघ्र पूरा कराने और इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं करने की हिदायत दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि जहां पर भी बरसात से पैदल मार्ग ट्रेक क्षतिग्रस्त हुआ है, उसको भी सही करावें। उन्होंने रामदेवरा में सडक़ों के पेचवर्क व सडक के किनारे बबूल की झाडियों की कटाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की समसामयिक साप्ताहिक बैठक में यह बात कही। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करें कि वे मलेरिया के रोगियो के उपचार की समुचित व्यवस्था रखें एवं इसके प्रति सचेत रहें। उन्होंनें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधि कराने के लिए विशेष अभियान चलाने और जहां पर भी गंदा पानी है वहां पर कू्रड ऑयल डालने, फोगिंग मशीन से स्प्रे कराने व टेमोफोर्स डालने की गतिविधियां करने को कहा है।
48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति कराएं
जिला कलक्टर ने शहर में हो रही जलापूर्ति पर असंतोष जताया और कहा कि वे 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंताओं को वित्तीय वर्ष में कितने आरओ प्लांट, हैण्डपंप एवं नलकूप, जीएलआर, एसआर स्वीकृत हुए है और कितने खुद गए है, उसकी पूरी सूचना पेश करें। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के दो नलकूपों को शीघ्र खुदवाने, कनिष्ठ अभियंताओं को पाबंद कर बेरियों का गांवों के साथ ही ढाणियों के नाम **** पूरा सवें करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में पोकरण एवं बाडमेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की एवं इन कार्यो को भी गति के साथ कराने पर जोर दिया। उन्होंने पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से लेने के भी निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो