scriptपाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा है पानी | Water is flowing wasted out of pipeline in ramdevra | Patrika News
जैसलमेर

पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा है पानी

रामदेवरा गांव से जेतासर जाने वाले मार्ग पर जलदाय विभाग की ओर से लगाई गई पाइपलाइन लीकेज होने के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है।

जैसलमेरJun 12, 2019 / 06:43 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

पाइपलाइन से व्यर्थ बह रहा है पानी

जैसलमेर/रामदेवरा. गांव से जेतासर जाने वाले मार्ग पर जलदाय विभाग की ओर से लगाई गई पाइपलाइन लीकेज होने के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। गौरतलब है कि जेतासर की तरफ विभाग की ओर से लगाई गई पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। मालमसिंह की ढाणी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास लीकेज पाइपलाइन के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर बीच रास्ते जमा हो रहा है। जिससे ढाणियों में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है तथा शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर यहां जमा होने से आमजन को परेशानी हो रही है।
ऑन लाइन प्रवेश प्रकिया जारी
जैसलमेर. शहर के एसबीके राजकीय महाविद्यालय में ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जो विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य, विज्ञान विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक है, वे अपना आवेदन 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी कार्यवाहक प्राचार्य केआर गर्ग ने बताया कि जो विद्यार्थी ओबीसी वर्ग मे आवेदन कर रहे है, उनका ओबीसी प्रमाण पत्र 3 वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही क्रिमीलेयर में नहीं होने का स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र अवश्य लगाएं। जिन विद्याथियों ने ओबीसी वर्ग में आवेदन किया है, एवं उनका जाति प्रमाण पत्र तीन वर्ष से पुराना है यानि 01 जून 2016 से पहले का है, वे विद्यार्थी नए जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पुन: आवेदन करें। अन्यथा अनको सामान्य वर्ग में शामिल किया जाएगा। महाविद्यालय में प्रवेष संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये एक हैल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. एसएस मीना, डॉ. अशोक तंवर, नेमीचंद गर्ग, प्रवीण कुमार चंदेल, अशोक दलाल आदि शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो