जैसलमेर

एक माह से जलापूर्ति बंद, ग्रामीण परेशान

एक माह से जलापूर्ति बंद, ग्रामीण परेशान

जैसलमेरJun 14, 2021 / 08:54 am

Deepak Vyas

एक माह से जलापूर्ति बंद, ग्रामीण परेशान

लाठी. गांव के भील मोहल्ले में निर्मित जीएलआर में एक माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से रूबरू होना पड़ रहा है। मोहल्ले के नरेश भील, वीजाराम भील सहित वाशिंदों ने बताया कि जीएलआर में गत एक माह से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद पड़ी है। जिसके कारण उन्हें महंगे दामों में ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। जलापूर्ति बंद होने के कारण पशुखेली भी सूखी पड़ी है। ऐसे में मवेशी पानी के लिए इधर उधर जंगलों में भटककर दम तोड़ रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से जलापूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
भीषण गर्मी से हो रहा है बेहाल
पोकरण. क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण आमजन का बेहाल हो रहा है। कुछ दिन तक तेज हवाओं व आंधी के दौर के बाद रविवार को दिनभर भीषण गर्मी व लू का दौर शुरू हो गया। रविवार को दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। दोपहर के समय भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.