जैसलमेर

तीन आवासीय कॉलोनियों में जल्द होगी जलापूर्ति

-नगरपरिषद सभापति ने किया निरीक्षण

जैसलमेरNov 16, 2021 / 05:02 pm

Deepak Vyas

तीन आवासीय कॉलोनियों में जल्द होगी जलापूर्ति


जैसलमेर. गोवद्र्धनदास कल्ला आवासीय कॉलोनी, लक्ष्मीचंद सांवल व जवाहर आवासीय कॉलोनी को जल्द ही जलापूर्ति की सुविधा मिल सकेगी। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने सोमवार को विभिन्न आवासीय कॉलोनियों का निरीक्षण किया। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जलापूर्ति व्यवस्था संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट्स, पंप हॉउस, पानी की टंकी के लिए जगह चिन्हित की। इसके साथ ही कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। सोमवार सुबह 11 बजे नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में दौरा किया। इस दौरान सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि नगरपरिषद शहर के विकास व आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगातार प्रयासरत है। आगामी दिनों में जैसलमेर की जनता को नई आवासीय कॉलोनी की सौगात दी जाएगी। उसी के संबंध आस पास की विभिन्न कॉलोनियों में वर्षों पुरानी पानी की समस्याओं को देखते हुए गोवद्र्धनदास कल्ला आवासीय कॉलोनी, लक्ष्मीचंद सांवल व जवाहर आवासीय कॉलोनी में जल व्यवस्था के लिए कई प्रोजेक्ट्स, पंप हॉउस, पानी की टंकी के लिए जगह चिन्हित की। इसके साथ ही कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि नगरपरिषद की ओर से आमजन की सुविधाओं को देखते हुए इन सभी आवासीय कॉलोनियों में जल्द से जल्द जलापूर्ति के लिए विभिन्न विकास कार्ये शरू करवाए जाएंगे। प्रत्येक कॉलोनी में क्षेत्र व बसावट के अनुसार जनसुविधा को देखते हुए कॉलोनी के लिए पानी की टंकी व पम्प हाउस का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान सभापति कल्ला के साथ उपसभापति खींवसिंह, पार्षद सुमार खान, पीएचइडी एइएन गोपालसिंह मीणा, जेइएन सुशील यादव, जेइएन हरीश जीनगर भी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.