scriptJaisalmer- जहां ‘जहाज’ सिर्फ चलते थे, कड़े प्रयासों के बाद अब उडऩे लगे… जैसलमेर से जयपुर व दिल्ली की सिमट गई दूरियां | Where the ships used to go after the hard efforts now it started fly | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- जहां ‘जहाज’ सिर्फ चलते थे, कड़े प्रयासों के बाद अब उडऩे लगे… जैसलमेर से जयपुर व दिल्ली की सिमट गई दूरियां

– पत्रिका अभियान ‘पंख लगे तो मिले परवाज’ सफल – स्पाइसजेट ने शुरू की नियमित विमान सेवा – पहली फ्लाइट के यात्रियों का स्वागत करने उमड़े जैसलमेरवासी

जैसलमेरOct 30, 2017 / 01:08 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Jaisalmer airport

जैसलमेर . पश्चिमी सीमा के अंतिम छोर पर बसे जैसलमेर में जहां पहले ‘रेगिस्तान का जहाज’ ही चल सकता था, लेकिन अब हवाई जहाज उडऩे लगा है। ‘पत्रिका’ की ओर से चलाए गए महाअभियान ‘पंख लगे तो मिले परवाज’ के बाद आमजन का जुड़ाव हुआ, कई लोगों ने ज्ञापन दिए, जनप्रतिनिधि आगे आए तथा मुद्दा संसद तक गूंजा। आखिर जैसलमेर को हवाई सेवा से जोडऩे की घोषणा के बाद रविवार को स्थानीय लोगों तथा स्वर्णनगरी को निहारने आने वाले मेहमानों का सपना साकार हो गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हुई। कुछ लोगों ने अभियान के लोगो की पेंटिंग बना मुख्यमंत्री को भेंट करने की भी घोषणा की।

Home / Jaisalmer / Jaisalmer- जहां ‘जहाज’ सिर्फ चलते थे, कड़े प्रयासों के बाद अब उडऩे लगे… जैसलमेर से जयपुर व दिल्ली की सिमट गई दूरियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो