scriptयुवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन | Youth Congress workers protest protest | Patrika News
जैसलमेर

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

-जोधपुर में कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जैसलमेरJul 14, 2017 / 10:34 pm

jitendra changani

पोकरण. जोधपुर में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन व रैली के दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज व गिरफ्तारी करने के विरोध में स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सुपुर्द किया। गौरतलब है कि किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष व हिंडौली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में जोधपुर में रैली निकालकर शांतिपूर्ण विरोध किया जा रहा था। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस की ओर से उन पर लाठीचार्ज किया गया तथा कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव बलवंतसिंह जोधा, पोकरण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष खंगारसिंह राठौड़, लोकसभा क्षेत्र महासचिव मठारअली मेहर, आसूसिंह तंवर, महिपाल विश्रोई, नीतेश छंगाणी, राहुल व्यास, सुरेश नागौरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास सर्किल से एक जुलूस निकाला। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि जोधपुर में किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस की ओर से दमनकारी नीति अपनाते हुए लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने षड्यंत्रपूर्वक प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना व 15 कार्यकर्ताओं पर गलत धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया, जिससे देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि यह लोकतंत्र का हनन है तथा सरकार की ओर से आमजन की आवाज दबाने का प्रयास किए जा रहे है।उन्होंंने कार्यकर्ताओं पर लगाई गई गलत धाराओं को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो