scriptराहत की सांस: अर्चना एक्सप्रेस में नहीं मिला कोई बम | Bomb scare: Archana Express Train searched at Jalandhar railway station | Patrika News
जालंधर

राहत की सांस: अर्चना एक्सप्रेस में नहीं मिला कोई बम

अर्चना एक्सप्रेस में बम होने की खबर से अफरातफरी, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से तलाशी शुरू की

जालंधरNov 29, 2016 / 01:33 pm

युवराज सिंह

Archana Express evacuated in Jalandhar

Archana Express evacuated in Jalandhar

जालंधर। जम्मू से पटना जाने वाली ट्रेन अर्चना एक्सप्रेस में तीन बम होने की खबर से अफरातफरी मच गई। हालाकिं जांच करने पर यह महज अफवाह साबित हुई। ट्रेन में बम होने की सूचना पर उसे जालंधर कैंट स्टेशन पर रोका गया। जहां पुलिस विभाग ने स्टेशन को घेर कर ट्रेन खाली करवाई। ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया गया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने जालंधर के स्टेशन मास्टर को फोन करके पटना से जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दी। उसने स्टेशन मास्टर को फोन पर कहा कि इस ट्रेन में तीन बम रखा गया है। इस सूचना के मिलते ही स्टेशन पर मौजूद बम निरोधक दस्ते ने जांच अभियान शुरू कर दिया। इस जांच दल में जिले के पुलिस आयुक्त भी शामिल हुए।

Hindi News/ Jalandhar / राहत की सांस: अर्चना एक्सप्रेस में नहीं मिला कोई बम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो