scriptएक दिन में 39 मौतें, इस जिले में हालात बेकाबू, देखें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट | Coronavirus havoc in Punjab 675 deaths till date latest news in Hindi | Patrika News
जालंधर

एक दिन में 39 मौतें, इस जिले में हालात बेकाबू, देखें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट

पिछले चौबीस घंटे के अंदर अमृतसर में 3, बरनाला-1, बठिंडा-1, फतेहगढ़ साहिब-1, गुरदासपुर-2, होशियारपुर-6, जालंधर-3, लुधियाना-13, एसएएस नगर-2, पठानकोट-2, पटियाला-4 और संगरूर में 1 मौत हुई है।

जालंधरAug 13, 2020 / 12:46 pm

Bhanu Pratap

जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 270

जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 270

चंडीगढ़। पंजाब में एक दिन में 39 मौतें हुई हैं। लुधियाना में हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। पंजाब के 22 जिलों में अब तक 675 मौतें हुई हैं। अकेले लुधियाना में 202 मौते हैं। लुधियाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5903 है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं। लुधियाना में कोरोना संक्रमण और इस कारण मौतों की संख्या में दिन-ब-दिन वृद्धि हो रही है। यहां आंकड़ों में देखें पंजाब की स्थिति।
नमूनों और मामलों का विवरण

1. अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 711260

2. अब तक पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 26909

3. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 17212

4. सक्रिय मामलों की संख्या 9022
5. मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 142

6. मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वेंटिलेटर पर हैं 18

7. कुल मौतें 675

पिछले चौबीस घंटे की स्थिति
1. नए मरीज़ों की संख्या जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 03

2. नए मरीज़ों की संख्या जो आईसीयू में दाखि़ल हैं 04 (जालंधर-3, अमृतसर-1)

3. नए मरीज़ों की संख्या जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं 00
4. ठीक हुए नए मरीज़ों की संख्या 422 (लुधियाना-190, अमृतसर-17, संगरूर-24, एसएएस नगर-19, होशियारपुर-2, गुरदासपुर-28, पठानकोट-12, बठिंडा-57, फतेहगढ़ साहिब-7, मोगा-10, फजि़ल्का-10, कपूरथला-43, बरनाला-3)

5. मौत के आए नए मामलों की संख्या 39 (अमृतसर-3, बरनाला-1, बठिंडा-1, फतेहगढ़ साहिब-1, गुरदासपुर-2, होशियारपुर-6, जालंधर-3, लुधियाना-13, एसएएस नगर-2, पठानकोट-2, पटियाला-4, संगरूर-1)
6. कोरोना पॉजि़टिव पाए गए मरीज़-988

जिला, संक्रमण के नए मामले

लुधियाना 229

जालंधर 130

अमृतसर 85

पटियाला 70

संगरूर 22

एसएएस नगर 104

होशियारपुर 23
गुरदासपुर 39

फिरोज़पुर 29

पठानकोट 27

तरन तारन 9

बठिंडा 22

फतेहगढ़ साहिब 18

मोगा 19

एसबीएस नगर 13

फरीदकोट 36

फाजि़ल्का 13

कपूरथला 34
रोपड़ 24

मुक्तसर 9

बरनाला 62

मानसा 3

पंजाब में अब तक की स्थिति

जि़ला, पुष्ट मामले, सक्रिय मामले, ठीक हुए, मौतें

1. लुधियाना 5930 1857 3871 202
2. जालंधर 3422 1042 2294 86

3. अमृतसर 2598 439 1957 102

4. पटियाला 3099 1230 1808 61

5. संगरूर 1379 221 1117 41

6. एसएएस नगर 1506 767 714 25
7. होशियारपुर 756 155 580 21

8. गुरदासपुर 968 269 672 27

9. फिरोज़पुर 711 367 334 10

10. पठानकोट 645 208 422 15

11. तरन तारन 506 207 283 14
12. बठिंडा 933 462 458 13

13. फतेहगढ़ साहिब 545 150 389 6

14. मोगा 630 261 363 6

15. एसबीएस नगर 404 89 308 7

16. फऱीदकोट 466 176 289 1
17. फाजि़ल्का 397 86 309 2

18. कपूरथला 507 210 281 16

19. रोपड़ 400 144 250 6

20. मुक्तसर 326 85 238 3

21 बरनाला 540 394 136 10
22 मानसा 243 103 139 1

योग: 26909 9022 17212 675

Home / Jalandhar / एक दिन में 39 मौतें, इस जिले में हालात बेकाबू, देखें पूरे प्रदेश की रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो