scriptपाकिस्तान पर अटैक लिए जालंधर से गए थे फाइटर विमान,वाघा अटारी सीमा पर अभी तक शांत है माहोल | Fighter aircraft mirage went from Jalandhar for attack on Pakistan | Patrika News
जालंधर

पाकिस्तान पर अटैक लिए जालंधर से गए थे फाइटर विमान,वाघा अटारी सीमा पर अभी तक शांत है माहोल

आतंक के खिलाफ भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को पुलवामा हमले के बदले के तौर पर देखा जा रहा है…
 

जालंधरFeb 26, 2019 / 02:46 pm

Prateek

mirage 2000 file photo

mirage 2000 file photo

(अमृतसर,जालंधर): पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना नें पकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह 3.30 बजे करीब 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानो नें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुस कर हमला किया। 12 मिराज विमानो नें 1000 किलो बंम गिराए। इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह होने की सूचना मिल रही है। भारतीय वायूसेना नें इसका दावा किया है। इंडियन एयरफोर्स के सूत्रो नें कहा की भारतीय फाइटर विमानो नें पंजाब के आदमपुर (जालंधर) एयरबेस से उड़ान भरी थी।पाकिस्तान के बालकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकानो को तबाह कर दिया गया है।जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया है। बालकोट पाकिस्तान के खैबर प्रांत में स्थित है । जहां भारतीय एयरफोर्स नें हमला किया वह एलओसी से 50 किलोमीटर दूर है। उधर पाकिस्तान के रक्षा विभाग नें कहा है कि भारत नें एलओसी पर सीमा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी प्रवक्ता नें वहां कोई नुकसान नही होनी की बात कही है।


इधर अटारी-वाघा सीमा पर माहोल शांतिमय है। आसपास के गांवों के लोगों के मुताबिक अभी तक उन्हे फौज की तरफ से कोई भी अलर्ट नही मिला है। हम अपना काम हर रोज की तरह कर रहे है। शाम तक कोई बात होती है तो देखेंगे। अटारी स्थित कस्बा बच्चिविंड के गांव मूला कोट जो की सीमा से सटा हुआ गांव है के किसान सुच्चा सिंह का कहना है की भारतीय सेना नें जो कार्य किया व सराहनीय है पर अभी तक यहां माहोल शांतिमय है। नियंत्रण रेखा के पास होने के कारण हमें कोई भी हलचल होती है तो फौज हमें इसकी सूचना पहले देती है।

Home / Jalandhar / पाकिस्तान पर अटैक लिए जालंधर से गए थे फाइटर विमान,वाघा अटारी सीमा पर अभी तक शांत है माहोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो