scriptहाईस्कूल के इन राशिवाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी से पहले करना होगा यह काम, कोई नहीं कर पाएगा फेल | Aaj ka rashifal 2019 for high school class students | Patrika News
जालौन

हाईस्कूल के इन राशिवाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी से पहले करना होगा यह काम, कोई नहीं कर पाएगा फेल

ज्योतिषाचार्य दिलीप दुवे ने राशिफल देखने के दौरान बताया कि इस वर्ष 2019 में सभी राशि वाले हाईस्कूल के छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ तैयारी करनी पड़ेगी।

जालौनJan 11, 2019 / 07:08 am

Neeraj Patel

जालौन. हाईस्कूल के सभी राशि वाले छात्र इस साल 2019 में यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और इसके साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने कुछ उपाय भी करने होंगे। अगर हाईस्कूल के सिंह राशि वाले छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक पाना चाहते हैं तो जालौन निवासी ज्योतिषाचार्य दिलीप दुवे की बातों का विशेष ध्यान रखें।

जालौन निवासी ज्योतिषाचार्य दिलीप दुवे ने इस साल 2019 का राशिफल देखने के दौरान बताया कि इस वर्ष 2019 में सभी राशि वाले हाईस्कूल के छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ तैयारी करनी पड़ेगी, नहीं तो इस बार वह फेल भी हो सकते हैं। इसके साथ ही कहा कि सभी राशि वाले छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर पाने के लिए कुछ इस तरह से उपाय करने होंगे।

बेहतर अंक पाले के लिए सभी राशि वाले छात्रों को करने होंगे यह उपाय

1. सभी राशि वाले छात्रों को यूपी बोर्ड हाइस्कूल परीक्षा 2019 में अच्छे अंकों से पास होने के लिए सुबह जल्दी उठें।
2. सभी राशि वाले हाइस्कूल के छात्र सुबह स्नान करके मां सरस्वती की पूजा करें।
3. सभी राशि वाले छात्र सुबह उठकर यूपी बोर्ड हाइस्कूल परीक्षा की तैयारी करने पहले मां सरस्वती का इस मंत्र के उच्चारण के साथ ध्यान करें।

|| ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम् । हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ ||
|| Om Saraswati Mayaa Drishtwa, Veena Pustak Dharnim | Hans Vahini Samayuktaa Maa Vidya Daan Karotu Me Om ||

4. सभी राशि वाले छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए तैयारी करने से पहले मां सरस्वती की वन्दना करें।

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ।।1।।

शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं ।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम् ।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।2।।

Home / Jalaun / हाईस्कूल के इन राशिवाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी से पहले करना होगा यह काम, कोई नहीं कर पाएगा फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो