scriptभारतीय रेलवे ने यात्रियों का दिया बड़ा झटका, रद्द की ये ट्रेन | Lucknow Jhansi Intercity Express Train 11110 Cancelled | Patrika News
जालौन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों का दिया बड़ा झटका, रद्द की ये ट्रेन

भारतीय रेल यात्रियों के लिए सुविधा जनक मानी जाने वाली लखनऊ झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर – 11109/11110 इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।

जालौनJan 23, 2019 / 04:34 pm

Neeraj Patel

Lucknow Jhansi Intercity Express Train 11110 Cancelled

ट्रेक पर शव पड़े होने के कारण खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

जालौन. भारतीय रेल यात्रियों के लिए सुविधा जनक मानी जाने वाली लखनऊ झांसी के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर – 11109/11110 इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। जिससे झांसी से लखनऊ और लखनऊ से झांसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

3 गुना बढ़ा यात्रियों का खर्चा

ऐसे में रेल यात्रियों को लखनऊ और झांसी के बीच का सफर बस से तय करना पड़ रहा है जिससे उनके किराये का खर्चा लगभग 3 गुना बढ़ गया है। बता दें कि रेल यात्रियों को इंटरसिटी एक्सप्रेस से लखनऊ से जिला जालौन के उरई जाने के लिए केवल 85 रुपए ही देने होते थे लेकिन यात्रियों को लखनऊ से उरई जाने के लिए 242 रुपए बस का किराया देना पड़ रहा है।

झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 फरवरी तक निरस्त

भारतीय रेल प्रशासन का कहना है कि कोहरे में लखनऊ झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बुरी तरह से बिगड़ जाता हैं। इसलिए झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया हैं। इसी को साथ दूसरी ओर झांसी से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर – 11105/11106 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया गया है।

Home / Jalaun / भारतीय रेलवे ने यात्रियों का दिया बड़ा झटका, रद्द की ये ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो