scriptअधिकारी ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की कही बात | rashan card to be linked to aadhar card | Patrika News
जालौन

अधिकारी ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की कही बात

क्षेत्रीय पूर्ती अधिकारी ने जल्द ही आधार कार्ड फीड करने का निर्देश दिया है

जालौनJul 02, 2018 / 07:02 pm

Mahendra Pratap

aadhar card

अधिकारी ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की कही बात

जालौन. राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड धारकों का आधार लिंक होना जरूरी है। जिन गांवों के आधार कार्ड अभी तक लिंक नहीं हुए हैं, उन गांवों के कोटेदारों को डांट लगायी गयी है। क्षेत्रीय पूर्ती अधिकारी ने जल्द ही आधार कार्ड फीड करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: बेटी को था लड़के से प्यार, तो पिता ने उतार दिया उसे मौत के घाट, कहा- इज्जत का था सवाल

राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न हो, तो जल्द कराएं काम
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कमल कुमार ने कोटेदारों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिनके राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, उनके कार्ड जल्द से जल्द लिंक किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार अपने-अपने कार्ड धारकों से राशन फीड कर रहे हैं लेकिन इनमें भी 8 ऐसे गांव हैं, जहां आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं किए गए हैं।
ये भी पढें:पति ने की बेवफाई, तो पत्नी ने भी बनाए बनाए दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध, लेकिन फिर हुई हैरान करने वाली वारदात

ये हैं वो 8 गांव

जिन 8 गांव का आधार से राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं वो गांव हैं भदेख, कुतबपुर, निजामपुर, मदारीपुर, लोहई दिवारी, सगटौली और हदरुख। उन्होंने इन गांव के कोटेदारों को जल्द ही आधार कार्ड लिंक करवाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शासन की योजनाओं में जो भी व्यक्ति लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही निश्चित है।
ये भी पढें: युवक की हत्याकर हाईवे किनारे शव फेंका, जलाने का किया गया प्रयास, आस पास मिली सैकड़ों बोतल शराब की

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने कहा कि जिन गांवों के आधार कार्ड अभी तक लिंक नहीं हुए हैं, उन गांवों के कोटेदारों को डांट लगायी गयी है। क्षेत्रीय पूर्ती अधिकारी ने जल्द ही आधार कार्ड फीड करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई होगी।

Home / Jalaun / अधिकारी ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की कही बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो