scriptस्वाधीनता दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 58 व्यक्ति सम्मानित होंगे | 58 people will be honored for outstanding services on Independence Day | Patrika News
जालोर

स्वाधीनता दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 58 व्यक्ति सम्मानित होंगे

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरAug 13, 2019 / 06:48 pm

Jitesh kumar Rawal

jalore-Independence Day

स्वाधीनता दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 58 व्यक्ति सम्मानित होंगे

जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।


जालोर. स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 58 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 58 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें कक्षा-10वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीएसआर पब्लिक मावि भीनमाल की छात्रा स्नेहा भोसले पुत्री राव साहब भोसले, कक्षा-12 विज्ञान वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुबोध विद्या मंदिर उमावि जालोर के छात्र भावेश अग्रवाल पुत्र कान्तिलाल अग्रवाल, कक्षा-12 वाणिज्य वर्ग में 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हैप्पी पब्लिक उमावि जालोर की छात्रा कोमल त्रिवेदी पुत्री रवि कुमार व कक्षा-12 कला वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राउमावि मालवाडा के छात्र चेतन कुमार पुत्र बाबुलाल मेघवाल को तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के छात्र महेन्द्र कुमार पुत्र नारायणराम, निबन्ध व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के छात्र उमाराम चौधरी पुत्र करताराम व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के छात्र हरीओम परिहार पुत्र प्रभुलाल को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार इन्स्टीट्यूर ऑफ चार्टड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया में सीएम फाइनल परीक्षा 2018 में देशभर में 31वीं रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने पर आदर्श नगर जालोर निवासी विदीत भण्डारी पुत्र हेमेन्द्र भण्डारी, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर एन.सी.सी.कैडेट्स मंजीत सोलंकी व दिलीप सैन को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी हेमाराम, जालोर तहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित, कोषाधिकारी कानाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम जालोर के सहायक अभियन्ता रमेश कुमार सिंघाडिया, जलदाय विभाग खण्ड जालोर के कनिष्ठ अभियन्ता विष्ण कुमार जांगिड, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा, चितलवाना के नायब तहसीलदार प्रेमाराम, सामान्य चिकित्सालय जालोर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश विश्नोई, दी जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. रामसीन के शाखा प्रबन्धक ईश्वरलाल शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उद्यान विभाग के सहायक लेखाधिकारी सुरेश कुमार टेलर, वन विभाग के सहायक लेखाधिकारी सुरेश कुमार, जो.वि.वि.नि.लि. जालोर के सहायक लेखाधिकारी प्रथम धीरज कुमार दवे, कलेक्ट्रेट(भू.अ.) जालोर के सहायक सदर कानूनगो महेश कुमार दवे, तहसील कार्यालय चितलवाना के भू.अ.निरीक्षक ईश्वरलाल सोलंकी, बिशनगढ़ के भू.अ.निरीक्षक मुजरो खां, उपखण्ड कार्यालय जालोर के वरिष्ठ सहायक लालूराम वर्मा, अभियोजन कार्यालय जालोर के वरिष्ठ सहायक रफीक मोहम्मद, कलक्ट्री के वरिष्ठ सहायक तेजपाल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डवला के मेल नर्स द्वितीय विनोद कुमार, जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक रमेश सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जालोर के कनिष्ठ सहायक राजम अली सैयद, आ.रा.उ.मा.वि. पलादर के कनिष्ठ सहायक इकबाल खां, जालोर तहसील के कनिष्ठ सहायक शेरसिंह राणावत, कलक्ट्री (भू.अ.) के पटवारी विकास सोनगरा को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर के पुस्तकालयाध्यक्ष मीठालाल मेघवाल, रा.उ.मा.वि.सांचौर के व्याख्याता लाडूराम विश्नोई, रा.सी.मा.वि. माण्डवला के अध्यापक नूर मोहम्मद, रा.मा.वि. सांचौर के शारीरिक शिक्षक जगदीश कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय जालोर के सूचना सहायक भूराराम, रानीवाड़ा पंचायत समिति के सूचना सहायक गोवाराम, डी.ओ.आई.टी. एण्ड सी जालोर के सूचना सहायक लक्ष्मणसिंह चौहान, रसद विभाग जालोर के सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आहोर की महिला स्वास्थ्य दर्शिका श्रीमती रोशीली, भरूडी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी जसाराम परिहार, तहसील जालोर के सहायक कर्मचारी रूपाराम, कलक्ट्री जालोर के वाहन चालक मूलाराम सैन, पीएसओ मदनसिंह, नगरपरिषद जालोर के मोटर गैराज प्रभारी रतनाराम को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार स्वयं की 0.16 हैक्टेयर भूमि पर विद्यालय भवन में 13 कमरों का निर्माण कर शिक्षा विभाग को भेंट करने पर भीनमाल तहसील के भागलभीम निवासी भामाशाह पहाडसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत, 40 बार से स्वैच्छिक रक्तदान करने एवं वर्ष 2017-18 व 2019-20 में अपने संस्था सदस्यों द्वारा 3 हजार पौधरोपण करवाने पर भीनमाल निवासी किशोर कुमार सांखला पुत्र प्रभुराम, अलग-अलग जगहों पर रूपए व वस्तु मिलने पर उनके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय देने के फलस्वरूप जीनगरों का वास सांचौर निवासी विष्णु कुमार पुत्र लक्ष्मण भाई जीनगर, पिछले 7-8 वर्षो से भीनमाल शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में सर्प आने की सूचना मिलने पर उन्हें नि:शुल्क पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़कर निस्वार्थ रूप से सेवा देने के फलस्वरूप भीनमाल निवासी पारसमल सैन पुत्र आईदान सैन, मरीजों को आवश्यकता होने पर फिजियोथेरिपी की सेवा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित करने पर फिजियोथेरीपिस्ट मुकेश चौहान, क्षेंमकरी मातेश्वरी तहलटी में 500 पौधें लगाकर वृक्षारोपण करने पर क्षेंमकरी मातेश्वरी ट्रस्ट भीनमाल के व्यवस्थापक चक्रवर्तीसिंह ओपावत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर में रोटरी पार्क का निर्माण सहित विभिन्न अन्य समाजोपयोगी कार्य करने पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप जालोर को तथा गत 21 वर्षो से परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन को सड़क सुरक्षा सप्ताह, दुर्घटना में घायलों की तुरन्त सहायता एवं वृक्षारोपण अभियान में विशेष सहयोग करने पर टैक्सी यूनियन जालोर के अध्यक्ष अम्बालाल माली को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो