scriptदामण की कबड्डी में सर्वाधिक 75 दल ले रहे भाग | 75 teams participating in Daman's kabaddi | Patrika News

दामण की कबड्डी में सर्वाधिक 75 दल ले रहे भाग

locationजालोरPublished: Sep 02, 2019 07:45:48 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

दामण की कबड्डी में सर्वाधिक 75 दल ले रहे भाग

चितलवाना. झाब में आयोजित 64 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग (14 वर्ष) खो खो प्रतियोगिता

नॉक आऊट पद्धति से हो रही प्रतियोगिताएं, प्रथम समूह की जिला खेलकूद प्रतिस्पद्र्धा शुरू


जालोर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रथम समूह की खेलकूद प्रतियोगिताएं जिले के विभिन्न स्थानों सोमवार से शुरू हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेन्द्रकुमार शर्मा के आदेशानुसार कुल दस स्थानों पर छात्र व छात्रा वर्ग की पन्द्रह प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। नॉक आऊट पद्धति से होने वाले इन खेलों में हारने वाला दल प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा। विजेता को अगले चरण में खेल का अवसर मिलेगा। जिला आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि दोनों वर्गों के छात्र खिलाडिय़ों में उत्साह है। सोमवार से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता के अनुसार कबड्डी छात्र वर्ग दामण भीनमाल में 75 दल, छात्रा वर्ग कागमाला रानीवाड़ा में 37 दल, खो-खो छात्र वर्ग झाब में 55 दल, छात्रा वर्ग बी. ढाणी दांता में 44 दल, बैडमिंटन जालोर शहर में छात्र दल 18 व छात्रा दल 16, टेबल टेनिस जालोर शहर में छात्र वर्ग 06 तथा छात्रा वर्ग 04, सॉफ्टबॉल कमालपुरा सांचौर छात्र वर्ग 10 व छात्रा वर्ग 06 दल, कुश्ती छात्र वर्ग 08 दल व थलवाड़ सायला में प्रारंभ हुई वॉलीबाल छात्र वर्ग में 21 सहित छात्रा वर्ग मे 06 दल एवं यहीं पर जुडो प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा दोनों वर्ग के लिए चार चार दल भाग ले रहे हैं।
राज्य टीम का करेंगे चयन
प्रथम समूह में होने वाली इन प्रतियोगिताओं का ५ सितम्बर को समापन होगा। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन काने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा तथा चयनित का तीन दिन प्रशिक्षण के बाद राज्य स्तर के लिए अंतिम चयन किया जाएगा।
इसे बाद द्वितीय समूह का आगाज
इसके बाद 6 सितम्बर से द्वितीय समूह की प्रतियोगिताएं शुरू होगी। इसके तहत हैण्डबॉल जिला प्रतियोगिता का आयोजन आलासन, हॉकी राउप्रावि झाक, फुटबॉल व जिम्नास्टिक दासपां, बॉस्केटबॉल जालोर व क्रिकेट प्रतियोगिता आहोर में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो