scriptविकास के नाम पर गलियों में खड़े बबूल | Acacia standing in the streets in the name of development | Patrika News

विकास के नाम पर गलियों में खड़े बबूल

locationजालोरPublished: Oct 15, 2019 12:57:57 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

पंचायत की अनदेखी से राहगीरों को हो रही परेशानी

 पंचायत की अनदेखी से राहगीरों को हो रही परेशानी

पंचायत की अनदेखी से राहगीरों को हो रही परेशानी

बागोड़ा. कस्बे में ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते आबादी क्षेत्र की गलियों में झाडिय़ां उग आई है। ऐसे में रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की पाक्षिक व ग्राम सभा की बैठकों में मोहल्लेवासियों की समस्या के समाधान को लेकर वार्डपंचों ने प्रस्ताव दिए थे, लेकिन उन पर अमल नहीं हो पाया है। यहां भगराज खत्री के मकान से लेकर जैन चौहटे तक के रास्ते में ग्राम पंचायत की ओर से एक दशक से विकास तो दूर बबूलों व आक से अटी गली की सफाई तक नहीं हो रही है। जिससे रास्ते में होकर गुजरना राहगीरों व दुपहिया चालकों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। यही हाल नेमीचंद जैन के घर से राजपूतों की गली मुख्य बाइपास सड़क तक ना सीसी रोड का निर्माण कार्य हो रहा है और नाही मार्ग में खड़े बबूलों को हटवाने की कवायद हो रही है। ग्रामीणों व मोहल्ले के लोगों ने ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया है अनदेखी के चलते दिक्कतें बढ़ रह है। दूसरी तरफ रहवासी एरिया में साफ सफाई के अभाव में रात्रि में जहरीले जीवों का भय सताता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो