scriptराजपुरोहित समाज का धरना स्थगित | Chandi society encompass postponed | Patrika News
जालोर

राजपुरोहित समाज का धरना स्थगित

निजी बस में भीनमाल से मुम्बई
जा रहे अपह्वत व्यापारी का सुराग लगाने व आरोेपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को
लेकर यहां उपखण्ड कार्यालय

जालोरJun 21, 2015 / 11:57 pm

शंकर शर्मा

Jalore photo

Jalore photo

भीनमाल। निजी बस में भीनमाल से मुम्बई जा रहे अपह्वत व्यापारी का सुराग लगाने व आरोेपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां उपखण्ड कार्यालय के बाहर राजपुरोहित समाज का धरना-प्रदर्शन अपह्वत व्यापारी के मिलने पर रविवार दोपहर बाद स्थगित हुआ।

इससे पूर्व सांसद देवजी पटेल ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अपह्वत व्यवसायी के मिलने से पुलिस को आरोेपितों तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने राजपुरोहित समाज के लोगों को धरना-प्रदर्शüन समाप्त करने की बात कही।

भाजपा महामंत्री माधुसिंह घासेड़ी ने कहा कि राजपुरोहित समाज के लोग किसी के साथ अन्याय सहन नहीं करेंगे। लोगों ने सात दिन में आरोपितों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम देते हुए धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस मौके प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, चेतन पुरोहित, रामलाल पुरोहित, रमेश पुरोहित, भाजपा नगर मंत्री वचनाराम पुरोहित, समाजसेवी कृष्ण कुमार राजपुरोहित, रघाराम, कांतिलाल, बाबुलाल, हीरालाल व हरचंदराम सहित कई लोग मौजूद थे। का.सं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो