scriptभारी बारिश से दो हजार हैक्टेयर में खड़ी फसल तबाह | Crop standing in two thousand hectares devastated by heavy rains | Patrika News
जालोर

भारी बारिश से दो हजार हैक्टेयर में खड़ी फसल तबाह

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरAug 19, 2019 / 12:19 am

Jitesh kumar Rawal

jalore-crop-farmer

भारी बारिश से दो हजार हैक्टेयर में खड़ी फसल तबाह

कंवला में नुकसान से किसान चिंतित


आहोर. क्षेत्र के कंवला सरहद में तेज व लगातार बारिश की वजह से करीब दो हजार हैक्टेयर में खड़ी मूंग व तिल की फसल तबाह हो गई है। (Heavy rain in rajasthan)
गांव के शैलेन्द्रसिंह समेत काश्तकारों ने बताया कि लगातार तीन दिन तेज बारिश की वजह से गांव की सरहद में स्थित खेत लबालब हो गए है।तथा खेतों में खड़ी फसल तबाह हो चुकी है। गांव की सरहद में करीब दो हजार हैक्टेयर में खड़ी मूंग व तिल की फसल खेतों में बरसानी पानी भरने के कारण तबाह हो चुकी है। फसल खराब होने से काश्तकार चिंता में डूबे हुए है। इधर, कांग्रेस के सवाराम पटेल ने जिला कलक्टर, राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर फसल बुवाई व खराबे का आकलन करने एवं रिपोर्ट शीघ्र प्रदेश सरकार को भेजने की मांग की। उधर,क्षेत्र में तीन दिन तक लगातार झमाझम बारिश होने से नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई है। खेत भी लबालब हो चुके हैं।
खेतों का रूख कर रहे किसान
नारणावास. नारणावास व नया नारणावास सहित आस पास के नागणी, डूडसी, बागरा, दीगांव, देवदा आदि गांवों में रविवार की दिनभर धूप खिली रही। धूप खिलने के बाद किसानों ने अपने खेतों की ओर रूख करने लगे हैं। इससे खेतों में रौनक लौटने लगी है। बाजरा, मूंग, मोठ, तिल व ग्वार की फसलें भी लहलहाने लगी है। किसान जोगसिंह राठौड़, राणाराम भील, पीपाराम सरगरा, भैराराम आदि ने बताया कि दो दिन की अच्छी वर्षा से इन फसलों को जीवनदान मिला है। अब अरंडी की बुवाई होगी। पशुपालकों ने बताया कि गत एवं रोज हुई अच्छी वर्षा के बाद चारों ओर हरियाली एवं घास होने से पशुपालकों की भारी राहत मिलीं है। पशुपालक हीराराम देवासी व सवाराम देवासी ने बताया कि जंगल व खेतों में आसानी से चारा उपलब्ध होने उन्हें राहत मिली है।

Home / Jalore / भारी बारिश से दो हजार हैक्टेयर में खड़ी फसल तबाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो