scriptदवा की आड़ में बिकता है नशा, 90 हजार गोलियां बरामद | Drug sold under the guise of medicine, 90 thousand pills recovered | Patrika News
जालोर

दवा की आड़ में बिकता है नशा, 90 हजार गोलियां बरामद

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 04, 2019 / 01:05 am

Jitesh kumar Rawal

दवा की आड़ में बिकता है नशा, 90 हजार गोलियां बरामद

सांचौर स्थित चामुंडा फार्मेसी चलाने वाले गिरफ्तार

जालोर, आहोर व सांचौर में पुलिस की छापामार कार्रवाई, सांचौर में दवा की दुकान सीज, चार जने गिरफ्तार, श्रीगंगानगर में खेप मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई


जालोर. श्रीगंगानगर में प्रतिबंधित नशे की गोलियां ले जा रहे आरोपी से हुए खुलासे के बाद जालोर में भी छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सांचौर, जालोर व आहोर में विभिन्न जगह छापे मारे तथा भारी मात्रा में नशीली दवा की गोलियां बरामद की। सांचौर में तो यह प्रतिबंधित गोलियां दवा की दुकान पर ही मिल रही थी। यहां से जालोर व आहोर तक आपूर्ति की जा रही थी। (TABLETS Tramadol)
पुलिस ने सांचौर में दवा की दुकान से चालीस हजार व जालोर शहर में एक युवक के कब्जे से पचास हजार गोलियां बरामद की। आहोर में भी दबिश दी गई, लेकिन नामजद आरोपी के यहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें सांचौर स्थित चामुंडा फार्मेसी चलाने वाले केसुरी हाल रमेश कॉलोनी सांचौर निवासी चेलाराम पुत्र प्रभुराम माली, माखुपुरा निवासी तुलसाराम पुत्र वेलाराम कलबी, आहोर में डेयरी संचालक हरिपुरा (अबोहर-पंजाब) निवासी पपिन्द्र उर्फ कालू पुत्र सुभाष गोदारा बिश्नोई व जालोर में पानीया नाडा रोड निवासी जहांगीर खां पुत्र इकबाल खां सिलावट शामिल है। ज्ञातव्य है कि श्रीगंगानगर में दानेवाला (फाजिल्का- पंजाब) निवासी सुखदेवसिंह के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित स्वापक पदार्थ ट्रेमाडोल हाईड्रोक्लोराइड की गोलियां बरामद की थी। उसने खुलासा किया था कि वह जालोर जिले के आहोर से दवाइयां लाकर आगे आपूर्ति करता है।

Home / Jalore / दवा की आड़ में बिकता है नशा, 90 हजार गोलियां बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो