scriptप्रतिभा खोज परीक्षा में दिखाया उत्साह | Enthusiasm shown in talent search exam | Patrika News

प्रतिभा खोज परीक्षा में दिखाया उत्साह

locationजालोरPublished: Oct 21, 2019 10:09:11 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति एवं प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके राजाराम आंजणा समाज छात्रावास जालोर में भैराराम कलबी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,

राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति एवं प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके राजाराम आंजणा समाज छात्रावास जालोर में भैराराम कलबी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,

राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति एवं प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके राजाराम आंजणा समाज छात्रावास जालोर में भैराराम कलबी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है,

जालोर. राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति एवं प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके राजाराम आंजणा समाज छात्रावास जालोर में भैराराम कलबी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियॉ अलग-अलग होती हैं, इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें, और न किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें, जीवन में सदैव आगे बढने के लिए अनुशासन, कठोर मेहनत एवं लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही समाज के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक उन्नयन संभव हैं। प्रधानाचार्य किशनाराम पटेल ने प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के सम्बध में बताया कि जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते हैं, तो रास्ते बदलिए, सिद्धांत नहीं, क्योकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं इसी सार को जीवन में आत्मसात करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित करावें। अधिवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर आप एक पुरूष को शिक्षित करते हैं तो आप सिर्फ एक पुरूष को शिक्षित करते हैं, लेकिन अगर आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं। भविष्य ज्ञान ज्योति, प्रतिभा खोज परीक्षा 2019-20 के प्रदेश समन्वयंक सांवलाराम चौधरी ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस शैक्षणिक सत्र में भी कलबी (आंजणा) समाज के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए भविष्य ज्ञान ज्योति, प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत् राज्य के 19 ब्लांक जिसमें सांचौर, भीनमाल, आहोर, बालोतरा, भाद्राजून, जसवन्तपुरा, जोधपुर, जयपुर, समदड़ी, रानीवाडा, जालोर, सायला, सिरोही, पाली, रेवदर, सरूपगंज, मण्डार, गुड़ामालानी व केसुन्दा में कलबी (आंजणा) समाज छात्रावासों में पूर्णतया प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जालोर ब्लॉक परीक्षा प्रभारी विनोद चौधरी, संचालक सेंट राजेश्वर कॉन्वेंट सैकंडरी स्कूल, जालोर ने बताया कि भविष्य ज्ञान ज्योति, प्रतिभा खोज परीक्षा के तत्वाधान में जिले के आठ ब्लॉक जिसमें जालोर, आहोर, सायला, सांचौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, भाद्राजून व जसवन्तपुरा सहित 11 स्थानों पर यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग (महाविद्यालय स्तर) में स्नात्तक व स्नात्तकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत 838 नियमित विद्यार्थिओं एवं जूनियर वर्ग (विद्यालय स्तर) में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत 4106 नियमित विद्यार्थियों सहित दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 4944 प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने इस सामान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय लिखित परीक्षा के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं के मध्य जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर उनका चयन राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह के लिए किया जाएगा।.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो