scriptशार्ट सर्किट से चारा से भरी टॉली में लगी आग | Fire in a foyer filled with short circuit | Patrika News
जालोर

शार्ट सर्किट से चारा से भरी टॉली में लगी आग

करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जालोरFeb 17, 2020 / 11:13 am

Khushal Singh Bati

 करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जसवंतपुरा. कस्बे के रेवदर सड़क मार्ग पर स्थित खेतलाजी मंदिर के सामने शनिवार देर शाम चारे से भरी एक ट्रेक्टर टॉली में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के लिए टै्रक्टर टॉली को पीछे की साइड में ले रहा था। तभी सड़क किनारे लगे विधुत ट्रांसफार्मर के संपर्क में ट्रॉली आ गई। जिससे चारे से भरी टॉली में आग लग गई। चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में आग की लपेटे देखकर अफरा तफरी का माहौल हो गया। आस-पास के दुकानदारों व ग्रामीणों ने तुरंत ही अपने अपने स्तर पर घरों व दुकानों से पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल पारसाराम सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
दमकल की कमी खली
जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में खासे गांव आते हैं। इन गांवों में आगजनी की घटनाओं में अक्सर दमकल की कमी खलती है। ऐसे ही हालात शनिवार को भी दिखे। दमकल नहीं होने से लोगों को दिक्कत होती है। पूर्व में सुंधा माता में अभी तलेटी पर दर्जनों दुकान आग लगने से जली थी। दमकल नहीं होने से फिलहाल भीनमाल या जालौर से दमकल बुलानी पड़ती है, जिसमें काफी समय लग जाता है।..७
उम्मेदपुर के एक कृषि कुएं पर लगी आग
उम्मेदपुर. क्षेत्र के निकटवर्ती एक कृषि कुएं पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी के अनुसार उम्मेदपुर के एक कृषि कुएं की बाड़ में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासनिक अधिकारियों की सूचना के बाद नगरपालिका तखतगढ़ से मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।..११
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो