scriptसगत माता मंदिर में हुआ हवन | Havan took place in Sagat Mata temple | Patrika News
जालोर

सगत माता मंदिर में हुआ हवन

सगत माता मंदिर में हुआ हवन

जालोरOct 13, 2019 / 11:42 am

Khushal Singh Bati

सगत माता मंदिर में हुआ हवन

सगत माता मंदिर में हुआ हवन

सांचौर.शहर के रावों का वास स्थित सगत माता मंदिर में शनिवार को हवन व पूजन कार्यक्रम का आयोजन पंडित भागीरथ व्यास व पंडित पुरिन्दर व्यास के आचार्यत्व में हुआ। इस दौरान कन्याओं का पूजन व मातृशक्ति को लेकर धार्मिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्र्रम में वक्ताओं ने मातृशक्ति को सृष्टि में सबसे बढ़कर बताया। साथ ही नारी के सम्मान को सबसे बड़ा पुण्य बताया। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति की बदौलत ही आज भारत नई पहचान बना रहा है। वहीं धार्मिक कार्यक्रम में महिला शक्ति के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका भी बताई। इस अवसर पर पार्षद नारायणसिंह राव, चंपालाल खत्री, प्रमोद सोनी, ओमप्रकाश माली, लक्ष्णमणसिंह राव, श्रवणसिंह राव, सांवलाराम सैन, नरेश पुरोहित, शैतानसिंह होथीगांव, शंभूसिंह राव व रोबिनसिंह राव सहित कई जने मौजूद थे।
माता मंदिर के नवनिर्माण को लेकर शिलान्यास किया
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
जालोर ञ्च पत्रिका. कालका कॉलोनी स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में कालिका माता के मंदिर के नवनिर्माण को लेकर शनिवार दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में दशनाम षटदर्शन के महासचिव लेटा महंत रणछोड़ भारती का सान्निध्य रहा। इस दौरान रावणा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष जबरसिंह दहिया व नगर अध्यक्ष धनसिंह परमार दासपां के हाथों विधिवत पूजन कर नींव की शिला रखी गई। इससे पहले शुक्रवार को रतनपुरा धोरामालानी मठ गुड़ा मालानी के महंत सुंदरगिरी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। नगर कोषाध्यक्ष बाबूसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक छोगसिंह राठौड़, अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी, प्रदेश मंत्री मदनसिंह राठौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुनसिंह मांगलिया, आहोर तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह भाटी, जिला युवाध्यक्ष विशनसिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयसिंह सिसोदिया, आहोर नगरध्यक्ष भंवरसिंह चौहान, आर्य समाज के दलपतसिंह आर्य, पुखसिंह भाटी, छोगसिंह चावड़ा, ईश्वरसिंह सिंघल, जेठूसिंह मांगलिया, जवानसिंह, पूर्व युवाध्यक्ष सुशीलपालसिंह, भैरूसिंह, भंवरसिंह भंवरानी, अखिल भारतीय राजपूत महासभा बहमपुर उड़ीसा के बंशीसिंह राठौड़ केशवणा, अभिमन्युसिंह मांगलिया व वीरसिंह मौजूद रहे।

Home / Jalore / सगत माता मंदिर में हुआ हवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो