scriptयहां देर रात तक बिकती है शराब,विभाग मौन | Liquor is sold here till late night, department silent | Patrika News
जालोर

यहां देर रात तक बिकती है शराब,विभाग मौन

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरSep 10, 2019 / 01:31 pm

Jitesh kumar Rawal

यहां देर रात तक बिकती है शराब,विभाग मौन

यहां देर रात तक बिकती है शराब,विभाग मौन

पुलिस व आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते मनमर्जी तक खुली रखते है दुकानें


चितलवाना. इसे पुलिस व आबकारी की उदासीनता माने या शराब ठेकेदारों की मनमर्जी। लेकिन गांवों में संचालित होने से शराब की दुकानों पर समय की कोई पाबंदी नहीं हैं। ऐसे में शराब के ठेकेदार मनमर्जी के चलते देर रात तक दुकानें खुली रखकर शराब बेचते है। गांवों में संचालित होने वाली सरकारी शराब की दुकानों में आबकारी अधिनियम के तहत समय का निर्धारण जरूर कर रखा है। लेकिन गांवों में सरकारी शराब के दुकानदार नियम को अनदेखा करते हुए देर रात तक शराब बेचते है। गांवों में शराब के ठेकेदार की मनमर्जी के चलते देर रात तक शराब मिलने से गांव के आम चौहटे पर शराबियों का जमावड़ा हर समय बना रहता हैं। (Excise department rajasthan: नजरअंदाजी से बिक रही अवैध शराब)
नहीं हैं समय की पाबंदी
राजस्थान आबकारी नियम के तहत रात को आठ बजे से सुबह दस बजे तक दुकान बंद करने के आदेश है। इसके बावजूद देर रात तक शराब की बिक्री होती हैं। गांवों में शराब की दुकान देर रात खुली रखने के बाद कई बार शराबी नशे में झगड़ा करने के बाद पुलिस के पास पहुंचते है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं कर पाती है।

इनका कहना…
मैं कभी भादरुणा नहीं गया।शराब की दुकान खुली रखने के बारे में पता करवाता हंू।
-गिरधरसिंह थानाधिकारी झाब

Home / Jalore / यहां देर रात तक बिकती है शराब,विभाग मौन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो