scriptनई टे्रन के संचालन में 10 साल बाद एक बार फिर से इसलिए नवरात्रि जालोरवासियों के लिए हो सकती है कुछ खास | Navaratri may be special for Jalore residents | Patrika News
जालोर

नई टे्रन के संचालन में 10 साल बाद एक बार फिर से इसलिए नवरात्रि जालोरवासियों के लिए हो सकती है कुछ खास

– जोधपुर-लूनी के बीच तैयार पड़ा है घोषित टे्रन के लिए रेक, रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही चल पड़ेगी हमारी यह टे्रन

जालोरSep 21, 2019 / 11:13 am

Khushal Singh Bati

- जोधपुर-लूनी के बीच तैयार पड़ा है घोषित टे्रन के लिए रेक, रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही चल पड़ेगी हमारी यह टे्रन

– जोधपुर-लूनी के बीच तैयार पड़ा है घोषित टे्रन के लिए रेक, रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही चल पड़ेगी हमारी यह टे्रन

जालोर. भगत की कोठी-साबरमती टे्रन के संचालन की तारीख को लेकर चल रहे कयासों के बीच एक सुखद खबर सामने आ रही है। इस टे्रन का संचालन जल्द ही होना है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से तारीख घोषित की जाएगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो जल्द ही यह सौगात मिलने वाली है। जोधपुर मंडल ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस मामले में सबसे सुखद पक्ष यह है कि इस टे्रन के लिए एक नया रेक (डिब्बों का समूह) जोधपुर पहुंच चुका है। यह रेक भगत की कोठी-लूनी के बीच एक स्टेशन पर रखा गया है। इस रेक का उपयोग भगत की कोठी-साबरमती टे्रन के लिए किया जाना है। बकायदा इस रेक के डिब्बों पर इसके लिए संकेतक भी लगाए गए हैं। इस टे्रन के संचालन के बाद जालोर जिलेवासियें को खासी सहूलियत होगी। साथ सप्ताह में 5 दिन सीधे तौर से अहमदाबाद तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे जहां बसों के महंगे सफर से राहत मिलेगी और वहीं समय की बचत भी होगी।
नवरात्रि में मिले सौगात तो दोगुनी हो जाएगी खुशी
इस टे्रन के संचालन को लेकर जिले में चर्चा जोरों पर है कि टे्रन का संचालन संभवत: श्राद्ध पक्ष होने से टाला गया है। हालांकि विभागीय स्तर पर इस बात से इनकार किया जा रहा है। विभाग की ओर से इस मामले में संचालन की परमिशन लेटर अब तक जारी नहीं होने की बात कही जा रही है। इधर, जिलेवासियों में टे्रन संचालन को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। यह शुभ अवसर है और शक्ति की आराधना का पर्व भी है। ऐसे में यदि इस दिन या नवरात्रि के किसी भी एक दिन को यह टे्रन शुरू होती है तो जिले के लिए यह शक्ति की आराधना के पर्व के साथ दोगुनी खुशी की सौगात भी होगी। रेलवे अधिकारियों से परमिशन के साथ रेलवे मंडल की ओर से इस टे्रन को कब हरी झंडी मिलती है यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
जोधपुर मंडल पूरी तरह से तैयार
रेलवे सूत्रों की मानें तो इस टे्रन के संचालन को लेकर जोधपुर मंडल का ऑपरेटिंग स्टाफ पूरी तरह से तैयार है और इस टे्रन के संचालन पर सहमति जारी करते हुए विभागीय स्तर पर इस टे्रन के संचालन की तारीख तय करने को लेकर जीएम कार्यालय जयपुर के मार्फत रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को एक पत्र भी प्रेषित किया गया था। जिसमें मंडल स्तर से पहले स्तर पर 19 सितंबर को टे्रन चलाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन परमिशन के अभाव में इस तारीख को टे्रन का संचालन नहीं हो पाया।
2010 में पहली टे्रन नवरात्रि में ही शुरू हुई
29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने वाले है। जालोर जिले में ब्रॉडगेज के बाद यात्री गाडिय़ों के संचालन की बात करें तो उसमें एक रोचक तथ्य छिपा हुआ है। एक साल तक गुड्स टे्रनों के संचालन के बाद इस टे्रक पर यात्री गाडिय़ों के संचालन की मांग उठी और संयोगवश वर्ष 2010 में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी को पहली यात्री गाड़ी का संचालन 14 अक्टूबर गुरुवार को हुआ। समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में ब्रॉडगेज का काम होने के बाद पहली यात्री गाड़ी जोधपुर-गांधीधाम का हुआ था और इस टे्रन के पहले फेरे में खासे लोगों ने सफर किया था और टे्रन का स्वागत करने को स्टेशन पर मेले सा माहौल बना।
फैक्ट फाइल
28 दिसंबर 2009 को शुरू हुई गुड्स टे्रनें
14 अक्टूबर 2010 को चली पहली यात्री गाड़ी
04 एक्सप्रेस टे्रन अभी चल रही
02 लोकल टे्रनों का संचालन भी जारी
इनका कहना
टे्रन घोषित हो चुकी है और इसका रेक भी पहुंचने की जानकारी मिली है। इस टे्रन को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। यदि नवरात्रि में यह टे्रन शुरू हो जाती है तो इससे दोहरा फायदा प्रवासियों को मिलेगा। वहीं दीपावली पर्व पर भी जालोर जिले तक पहुंचने वाले प्रवासियों को इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
– श्रीगोपाल जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पश्चिम राजस्थान विकास परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो