scriptअब भारत माला परियोजना में ये हो रहा झमेला | Now this is happening in Bharat Mala project | Patrika News
जालोर

अब भारत माला परियोजना में ये हो रहा झमेला

किसानों नेता ने सांसद व मंत्री पर लगाया झूठे आश्वासन देने का आरोप

जालोरDec 08, 2019 / 08:12 pm

Khushal Singh Bati

किसानों नेता ने सांसद व मंत्री पर लगाया झूठे आश्वासन देने का आरोप

किसानों नेता ने सांसद व मंत्री पर लगाया झूठे आश्वासन देने का आरोप

बागोड़ा. भारतमाला सड़क परियोजना में किसानों की भूमि अवाप्ति में जमीन का मुआवजा बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर किसानों का जिला स्तरीय अनिश्चितकालिन धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। धरनास्थल पर किसान नेता ने मंत्री व सांसद पटेल पर आश्वासन देकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। कस्बे में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत जिले के किसानों की भूमि अवाप्ति के मामले में किसानों का धरना रविवार को भी जारी रहा। किसान नेता भाखराराम विश्नोई ने आरोप लगाया है कि पूर्व में जिले भर में 156 दिनों तक भारतमाला सड़क परियोजना में भूमि अवाप्ति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया था, उस दौरान मंत्री मनसुख मांडवीया व सांसद देवजी पटेल के आश्वासन पर स्थगित किया था। उन्होंने किसानों की मांगो पर सकारात्मक परिणाम देने का वायदा दिया था, लेकिन आज तक इस योजना में किसानों को कोई न्याय व उनकी मांग को पूरा नहीं कर गुमराह किया है। इस दौरान बागोड़ा, गावड़ी, भालनी, हापू की ढाणी, दादाल, खेतलावास समेत कई गांवों के किसान मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो