scriptनगरीय निकायों के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल, तैयारियां पूर्ण | Parties reached polling centers for local bodies elections | Patrika News
जालोर

नगरीय निकायों के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल, तैयारियां पूर्ण

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जालोरNov 15, 2019 / 07:49 pm

Nain Singh Rajpurohit

Parties reached polling centers for local bodies elections

Parties reached polling centers for local bodies elections

जालोर. जालोर नगर परिषद आम चुनावों के लिए मतदान दलों का अन्तिम प्रशिक्षण वीर वीरमदेव स्नातकोतर महाविद्यालय मेंं जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी एवं पर्यवेक्षक राकेश राजौरिया की उपस्थिति में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के बाद मतदान दल विभिन्न काउन्टरों से सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचे व शनिवार को होने वाले चुनावों की आवश्यक तैयारियां की। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों के लिए होने वाले आम चुनावों के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने-अपने कार्यों का बिना किसी त्रुटि के सफलतापूर्वक निष्पादन करे। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रात: 7 बजे मतदान प्रारंभ होगा। इसके पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल अवश्य ही कर उसको क्लीयर करे। उन्होनें कहा कि मतदान दल प्राप्त सामग्री का भली प्रकार अवलोकन कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान कक्षों को चुनाव की दृष्टि से व्यवस्थित करें। पर्यवेक्षक राकेश राजौरिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अक्षरश: पालना करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पूर्णतया पारदर्शिता के साथ निकाय चुनावों को सम्पन्न करवायें। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होने वाले अनवरत मतदान में पूरी टीम सक्रियता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह ने पुलिस एवं कानून व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में अवांछित गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जालोर नगर परिषद के रिटर्निग ऑफिसर चम्पालाल जीनगर एवं मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं विभिन्न प्रपत्रों तथा सूचनाएं आदि भिजवाने से सम्बन्धित जानकारी दी। इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसी प्रकार भीनमाल नगर पालिका के आम चुनावों के लिए भी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण भीनमाल में सम्पन्न होने के उपरान्त विभिन्न मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंचे तथा मतदान की आवश्यक तैयारियां की।

Home / Jalore / नगरीय निकायों के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचे दल, तैयारियां पूर्ण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो