scriptसर्द हवा की मार से बीमार हो रहे ‘बीमारÓ | patient Getting sick, due to cold wind | Patrika News
जालोर

सर्द हवा की मार से बीमार हो रहे ‘बीमारÓ

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरJan 15, 2020 / 09:10 am

Jitesh kumar Rawal

सर्द हवा की मार से बीमार हो रहे 'बीमारÓ

सर्द हवा की मार से बीमार हो रहे ‘बीमारÓ

खिड़कियों पर लगाया प्लास्टिक, दरवाजे पर शॉल, अस्पतालों में खिड़की-दरवाजों पर कांच तक नहीं, सर्द हवा से बचने का जुगाड़ कर रहे मरीज


जालोर. बीमारी से निजात पाने के लिए लोग अस्पतालों का रूख कर रहे हैं, लेकिन यहां अस्पताल आने के बाद भी लोग बीमार हो रहे हैं। जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यहां खिड़की-दरवाजों पर कांच तक नहीं है। ऐसे में भर्ती मरीज सर्द हवा झेलने को मजबूर है। खिड़कियों पर कांच नहीं होने से प्लास्टिक के पर्दे लगाए गए हैं, लेकिन यह जुगाड़ ज्यादा कारगर नहीं है। हवा के साथ ही हिलते पर्दों में से हवा नश्तर सी चुभ रही है। करोड़ों की लागत से बनाए मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र (एमसीएच) की इस स्थिति से अधिकारी भी वाकिफ है, लेकिन न तो खिड़कियों के कांच लगाए जा रहे हैं और न बचाव के उपाय हो रहे हैं। एमसीएच के पीएनसी वार्ड का रोशनदान भी खुला पड़ा है। इसका कांच कई दिनों से नदारद है। आपातकालीन द्वार के पल्ले का कांच भी फूटा हुआ है। सर्द हवा से बचाव के लिए मरीजों के परिजन यहां रात को टॉवल या शॉल लगाते हैं, लेकिन इससे बचाव नहीं हो पाता। यहीं हाल सामान्य चिकित्सालय के भी है।
ठीक करवाएंगे…
खिड़कियां ठीक करवाने के लिए कह रखा है। एक-दो दिन में ही यहां नई खिड़कियां लग जाएगी।
– डॉ. एसपी शर्मा, पीएमओ, जालोर चिकित्सालय

Home / Jalore / सर्द हवा की मार से बीमार हो रहे ‘बीमारÓ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो