scriptरात में सो रही पुलिस, जाग रहे चोर | Police sleeping at night, thieves awake | Patrika News
जालोर

रात में सो रही पुलिस, जाग रहे चोर

– सांचौर में पुलिस की ढिलाई का असर, चोर आसानी से दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस बेखबर

जालोरSep 21, 2019 / 12:21 pm

Khushal Singh Bati

- सांचौर में पुलिस की ढिलाई का असर, चोर आसानी से दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस बेखबर

– सांचौर में पुलिस की ढिलाई का असर, चोर आसानी से दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस बेखबर

जालोर/ सांचौर. जिले के सांचौर क्षेत्र में पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। हालात यह है कि रात में गश्त व्यवस्था में कमी के चलते चोर धड़ल्ले से वारदातों को अंजाम दे जाते है। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सांचौर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस थाना सांचौर में गुरुवार को सुजानाराम पुत्र जगमालाराम विश्नोई विश्नोई निवासी सांचोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बाड़मेर रोड पर उसकी फर्म भारत ट्रैक्टर में उसकी बोलेरो जीप खड़ी थी। जिसे चोर बुधवार रात्रि को अज्ञात चुरा ली गई। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। जिस के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सांचौर में चोरी पर नकेल नहीं
सांचौर की भौगोलिक स्थिति इस तरह की है कि यहां एक तरफ गुजरात राज्य लगता है और दूसरी तरफ बाड़मेर जिले का क्षेत्र है। ऐसे में यहां वारदातों के बाद अक्सर आरोपियों के यहां से अन्य स्थानो ंपर फरार होने की आशंका रहती है। लेकिन पुलिस की नकेल के अभाव में सुरक्षा और निगरानी में कमी और ढिलाई के चलते अक्सर वारदातों के बाद आरोपी गिरफ्त में मुश्किल से आते हैं। इन हालातों में यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की सख्त जरुरत है।.

Home / Jalore / रात में सो रही पुलिस, जाग रहे चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो