scriptसांचौर में मेघवाल समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान | Sanchore Meghwal samaj festival | Patrika News
जालोर

सांचौर में मेघवाल समाज की 200 प्रतिभाओं का सम्मान

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरDec 09, 2019 / 11:41 am

Dharmendra Kumar Ramawat

सांचौर में मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

सांचौर में मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

सांचौर. शहर के डाक बंगले में रविवार को मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से रविवार को 11वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शिवनाथपुरा मठ के महंत गणेशनाथ के सान्निध्य, सांचौर प्रधान टाबाराम मेघवाल, रानीवाड़ा प्रधान रमीला मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अध्यक्ष नीता मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके महंत ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को मिटाने का आह्वान किया। सांचौर प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की नसीहत देते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया। रानीवाड़ा प्रधान ने लक्ष्य निर्धारत करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। समारोह में रानीवाड़ा प्रधान ने बच्चों को शिक्षित कर प्रतिभा निखारने का अवसर देने की बात कही। इस मौके समारोह के मुख्य वक्ता भंवर मेघवंशी ने कहा कि समाज में बदलाव की जरूरत है। इसके लिए समाज को एकजुट होना होगा। साथ ही इसके लिए युवाओं के साथ बुजुर्गों को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में अंबेडकर का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा। उन्होंने समाज में अब भी शिक्षा के कम प्रतिशत को लेकर चिंता जताई। नगरपालिका अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी आगे रहने को कहा। साथ ही समाज में नशावृत्ति पर अंकुश लगाने व कुरीतियों को मिटाने का आह्वान करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही। इस दौरान मेघवाल समाज की २०० प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इससे पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पीआर बोस बीसीएमओ, दिलीप परमार प्रोफेसर, अमृत दहिया सीआई सीमा सुरक्षा बल सांचौर, नरेश पातलिया आरपी, किशनलाल बामणिया प्रधानाचार्य, आम्बाराम पांचल प्रधानाचार्य पमाणा, पोपटलाल धोरावत प्रधानाचार्य आमली, नगाराम तहसीलदार, रायचन्द कालमा भादरूणा, गंगाराम पारेगी एईएन, जवाराम मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज सांचौर, केशाराम मेहरा धमाणा, भैराराम अरणाय, सेंधाराम बावरला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सांचौर, भामाशाह दलाराम चौहान पावटी, रमेश बोस ठेकेदार अगार, हरि सोलंकी सामाजिक कार्यकर्ता गुजरात, श्रवण परमार शोधकर्ता जेएनयू, रमेशकुमार खानवत अध्यक्ष मेघवाल युवा परिषद सांचौर, मूलाराम वाघेला, रमेश खानवत, जितेन्द्र परमार बिछावाड़ी व डूंगरराम पाहड़पुरा समेत कई जने मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रकाशचंद्र मालवाड़ा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो