scriptसेरना को यह मिल गई सौगात | Serna got this gift | Patrika News
जालोर

सेरना को यह मिल गई सौगात

सेरणा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रांगण में विभिन्न निर्माण कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया।

जालोरOct 16, 2019 / 09:51 am

Khushal Singh Bati

सेरणा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रांगण में विभिन्न निर्माण कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया।

सेरणा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रांगण में विभिन्न निर्माण कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया।

मोदरा. सेरणा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रांगण में विभिन्न निर्माण कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। सेरणा में नव निर्मित पटवार भवन, किसान सेवा केन्द्र व सेरणा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय लीलाणीया की चार दिवारी, सार्वजनिक उद्यान, सार्वजनिक श्मशान भूमि की पट्टिका का अनावरण कांगे्रस जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह, सरपंच भागवन्ती कंवर जैतावत के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में समरजीत सिंह ने कहा कि नव निर्मित किसान सेवा केन्द्र, पटवार भवन से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाएं समय पर मिलेगी। उन्होंने अक्सर सरकारी निर्माण कार्यों के बाद उनके उद्घाटन में देरी पर कहा कि इस तरह के कार्येां में उद्घाटन में देरी नहीं होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। देवेन्द्रसिंह जैतावत ने सेरणा में बिजली की समस्या को देखते हुए अलग से ग्रेड बनाने की मांग की। मांगीलाल भट्ट ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। ईशराराम बिश्नोई ने किसानों की बिजली से सम्बन्धित समस्या को विस्तार से बताया तथा उसका समाधान करने की मांग की। साथ ही फ्लोराइड युक्त पेयजल से हो रही व्याधियों के बारे में जानकारी दी और नर्मदा परियोजना से पानी की आपूर्ति की मांग की। पहाड़सिंह जैतावत ने जसवंतपुरा तहसील के गांव सेरणा, मोदरा, धाणसा व बासडाधनजी की जसवंतपुरा तहसील से अधिक दूरी होने व आवागमन के साधन नहीं होने से ग्रामीणो की समस्यां को देखते हुए भीनमाल तहसील में जोडऩे की मांग की। साथ ही रोडवेज बस मोदरा से आबूरोड वाया जसवंतपुरा तक संचालन की मांग की। सेरणा से जालोर जाने के लिए सेरणा से बाकरागांव के ग्रेवल सड़क के डामरीकरण की मांग की। कार्यक्रम में दलपतसिंह भाटी, पूर्व सरपंच नरपतसिंह जैतावत, विक्रमसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष भीनमाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मांगीलाल भट्ट, उप सरपंच भंवरसिंह राठौड, प्राचार्य गिरधारीराम, उपाध्यक्ष जालोर जिला कांग्रेस कमेटी ईशराराम बिश्रोई, जालोर जिला सचिव कांग्रेस कमेटी ओमसिंह चम्पावत, हनुमानसिंह अरणाय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चैनसिंह राठौड, हुकमसिंह राठौड़, शैलेष देवासी, जसवंतपुरा ब्लॉक महामंत्री कांग्रेस कमेटी मोडसिंह राठौड़, लाखसिंह राठौड़, वार्ड पंच गाजी खान, मेहरसिंह राठौड़ मेडीवाला, पूर्व उप सरपंच मांगूसिंह, पूर्व उप सरपंच खीमसिंह, वरिष्ठ अध्यापक कुलदीपसिंह गिल समेत कई जने मौजूद रहे।

Home / Jalore / सेरना को यह मिल गई सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो