scriptराज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता आज से | Patrika News
जालोर

राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता आज से

बाकरा गांव में 62 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र/छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

जालोरSep 16, 2017 / 04:47 pm

pradeep beedawat

Jalore News

नारणावास. बाकरा गांव में 62 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र/छात्रा जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को नाजु देवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गांव होगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।
प्रधानाचार्य रमेश कुमार राव एवं शारीरिक शिक्षक हरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह रविवार सुबह 10 बजे होगा। जिसमे मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित होंगे। अध्यक्षता जालोर विधायक अमृता मेघवाल करेगी । विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल,जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, आहोर विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, बाकरा के भवानीसिंह, बकरा गांव सरपंच मापी देवी, माध्यमिक शिक्षा विभाग पाली के उपनिदेशक शीशराम, जोधपुर एडीएम महिपाल भारद्वाज, स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राधाकृष्ण परिहार, भारतीय जिम्नास्टिक संघ के सचिव कर्णसिंह राठौड़, आबकारी सीआई शम्भू सिंह सेरणा उदयपुर मौजूद रहेंगे।
समापन समारोह 22 सितम्बर 10 बजे होगा। जिसमें ंमुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, सांसद देवजी भाई पटेल होंगे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, विधायक अमृता मेघवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवीन्द्रसिंह बालावत, सायला प्रधान जबर सिंह तुरा, उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केवलराम राव, जालोर उपखंड अधिकारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया, भवानी सिंह बाकरा गांव, तुरा सरपंच दीपसिंह धनाणी व बाकरा गांव के उप सरपंच भूराराम चौधरी होंगे ।
सिरोही शारीरिक संघ के जिलाध्य्क्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, जिम्नास्टिक कोच यसपाल सिंह खिची हरेन्द्र सिंह भाटी सहित शारीरिक शिक्षको की टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं।
लोगों में उत्साह
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों समेत आस-पास के लोगों में मैच को देखने के लिए उत्साह बना हुआ हैं। वहीं आयोजकों की ओर से प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। वहीं खिलाडिय़ों में भी उत्साह झलक रहा हैंं। वहीं प्रतियोगिता को लेकर जिम्नास्टिक का मैदान तैयार किया जा रहा हैं। उपकरणों को लगाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो