scriptसुंधा के दरबार में ये हुए कार्यक्रम | These events took place in the court of Sundha | Patrika News
जालोर

सुंधा के दरबार में ये हुए कार्यक्रम

सुंधामाता तीर्थ पर शारदीय नवरात्र के तहत चामुंडा माताजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम में शनिवार रात को भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार भजन व कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

जालोरOct 14, 2019 / 09:41 am

Khushal Singh Bati

सुंधामाता तीर्थ पर शारदीय नवरात्र के तहत चामुंडा माताजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम में शनिवार रात को भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार भजन व कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

सुंधामाता तीर्थ पर शारदीय नवरात्र के तहत चामुंडा माताजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम में शनिवार रात को भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार भजन व कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।


सुंधामाता/कागमाला (भीनमाल)
सुंधामाता तीर्थ पर शारदीय नवरात्र के तहत चामुंडा माताजी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम में शनिवार रात को भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार भजन व कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ गायिका निता ने गणपति वंदना से की। इसके बाद उन्होंने खोडे खेले खेतळो…, माताजी ऊंचा भाखर में थ्हारो देवरो … देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अलसुबह तक चली भजन संध्या में मनोज रिया एण्ड पार्टी ने तिरुपति बालाजी की झांकी, महाकालेश्वर की भस्म आरती, महाकाली का स्वरूप, मयुर नृत्य, कृष्ण भगवान की झांकी, बाला हनुमान की झांकी के जीवंत कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। चांदनी रात में भजन संध्या में अलसवेरे तक हजारों की सं[या में श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल ने किया। इस मौके ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष दौलतसिंह दोरड़ा, व्यवस्थापक रघुवीरसिंह, मंत्री ताराचंद जोशी, सोनमल सोनी, जितेन्द्रसिंह, स्वरूपसिंह, दिलीपसिंह पंचेरी, प्रतापसिंह कागमाला व दिनेश महाराज कारलू सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।
बैठक में रघुवीरसिंह को जिलाध्यक्ष चुना
जालोर. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकरणी छात्रावास में रविवार को श्रीकरणी शिक्षक संघ शाखा जालोर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ के जिला संयोजक हिंगलाज चारण ने बताया कि इस अवसर पर सर्वसम्मति से रघुवीरसिंह गंगावा को संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साथ ही जितेंद्रसिंह नरपुरा को जिला महामंत्री निर्वाचित किया गया। हिंगलाज दान मोतीसरी को जिला संगठन मंत्री, परीक्षित सिंह खारी को जिला उपाध्यक्ष, मानवेंद्रसिंह बस्सी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शंभुसिंह खारी को कोषाध्यक्ष, चंद्रशेखर सनवाड़ा केा जिला सह संयोजक एवं गणपत दान नांदिया को जिला प्रवक्ता के रूप में निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर संघ के विस्तार, सदस्यता अभियान एवं एनपीएस सहित अन्य शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मदनसिंह नरपुरा, छैलेंद्रसिंह, गोपालसिंह, श्रीपालसिंह, सुरेंद्रसिंह, रघुवीरसिंह, करणीदान व भैरुदान सहित शिक्षक मौजूद रहे।

Home / Jalore / सुंधा के दरबार में ये हुए कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो