जालोर

शराब से भरा ट्रक ओवरटेक करते 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस से टकराया, ट्रक चालक समेत 6 माह की मासूम की मौत

शहर के निकट लेटा जीएसएस के पास बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक और एक 6 महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई

जालोरJul 03, 2022 / 04:40 pm

Kamlesh Sharma

शहर के निकट लेटा जीएसएस के पास बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक और एक 6 महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई

जालोर. शहर के निकट लेटा जीएसएस के पास शनिवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक और एक 6 महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार 25 घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायलों को शहर स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

शहर करीब 3 किलोमीटर दूर लेटा जीएसएस के समीप तेज गति से ओवरेटक करते हुए ट्रक सामने आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। दोनों की भिडंत इतनी तेज थी कि ट्रक चालक नीम का थाना सीकर निवासी धर्मपाल मीणा पुत्र रामपाल मीणा का शव क्षत विक्षत हो गया। वहीं हादसे के दौरान रोडवेज बस में सवार आलासन (सायला) निवासी मनोहरदास की 6 महीने की पुत्री काव्या उछल कर बस के बाहर गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

रोडवेज बस ट्रक से टकराकर सड़क किनारे पेड़ के लिए बने गड्डे की मिट्टी में रुक गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 को सूचना देकर ट्रक चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से ट्रक चालक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायलों को 108 की मदद से ट्रोमा सेंटर लाया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही लोडर की सहायता से ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

हादसे की सूचना के बाद जिला कलक्टर निशांत जैन ने ट्रोमा सेंटर पहुंच घायलों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर हरसंभव सहायता दिलवाने की बात कही। उन्होंने मुख्य सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा को घायलों के उपचार की मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए ट्रोमा सेन्टर के चिकित्साधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों की पूर्ण देखरेख के साथ ही बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच हादसे में मृतकों के परिजनों से मिल ढ़ांढस बंधाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, बीसीएमओ डॉ.बाबूलाल विश्नोई मौजूद रहे।

ट्रक में भरी थी शराब, जालोर आ रही थी
दुर्घटना के दौरान ट्रक में शराब भरी हुई थी। आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि यह ट्रक गंगानगर शुगर मिल से शराब लेकर जालोर आबकारी केंद्र आ रही थी। इस दरम्यान लेटा जीएसएस के समीप हादसा हो गया, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई।

सांचौर से जोधपुर जा रही थी बस
सड़क दुर्घटना के दौरान रोडवेज बस सांचौर से जोधपुर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री मौजूद थे। हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए है। वहीं बस चालक भैराराम के पांव फ्रैक्चर हुआ है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.