scriptबरसात होते ही विद्यालय में भर जाता है पानी | When the rain falls, this school is filled with water | Patrika News
जालोर

बरसात होते ही विद्यालय में भर जाता है पानी

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरAug 04, 2019 / 11:09 am

Dharmendra Kumar Ramawat

Government school jaswantpura

बरसात होते ही विद्यालय में भर जाता है पानी

जसवंतपुरा. जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारियों का गोलुआ में थोड़ी बरसात में ही स्कूल परिसर में पानी भर जाता है।ऐसे में पानी के भराव के बीच ही स्टाफ को काम करना पड़ता है। वहीं पानी को खाली करने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है। स्टाफ का कहना है कि बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर नीचे होने के कारण गांव से निकला पानी सीधा स्कूल परिसर के अंदर आता है।वहीं जीएलआर का ओवरफ्लो पानी भी विद्यालय में आता है।ऐसे में विद्यालय तालाब बन जाता है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने भी कई बार उच्च अधिकारी एवं ग्राम पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन समस्या जस की तस है विद्यालय परिसर में मात्र 3 कमरे हैं। विद्यालय पहली से आठवीं तक है, जिसमें 122 छात्र पढ़ते हैं।मात्र तीन कमरों में यह विद्यालय संचालित होता है।ऐसे में सभी को साथ में बिठाकर पढ़ाई करवाई जाती है, जिससे अध्यापकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ऐसे में बरसाती पानी भी विद्यालय परिसर में आ जाता है। समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक ने विकास अधिकारी को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं।
इनक कहना
विद्यालय परिसर में पानी की समस्या को लेकर मैंने ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
– भगवती सिसोदिया
बरसाती पानी के भराव की जानकारी मिली है। सोमवार को समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
– त्रिकमा राम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो